Expressway News: यमुना एक्सप्रेसवे पहुंचा देता है दिल्ली से आगरा केवल दो घंटे में, जानिए सबकुछ
Yamuna Expressway: मोहब्बत की निशानी ताजमहल (Taj Mahal) का सफर आसान करने वाले यमुना एक्सप्रेस- वे (Yamuna Expressway) के बारे में सबकुछ जानें.
![Expressway News: यमुना एक्सप्रेसवे पहुंचा देता है दिल्ली से आगरा केवल दो घंटे में, जानिए सबकुछ Expressway News know everything about Yamuna Expressway Expressway News: यमुना एक्सप्रेसवे पहुंचा देता है दिल्ली से आगरा केवल दो घंटे में, जानिए सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/7d1461eca0c7b25950773619ef627e511658326365_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yamuna Expressway: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) को प्यार की निशानी ताजमहल (Taj Mahal) की दूरी कम करने के लिए जाना जाता है. पहले इस एक्सप्रेसवे का नाम भी ताज एक्सप्रेस वे रखा गया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर यमुना नदी के नाम पर रख दिया गया. दिल्ली (Delhi) से आगरा (Agra) की दूरी को महज चंद घंटों में समेट देने वाले यमुना एक्सप्रेसवे के बारे में आज यहां सबकुछ जानिए.
कब हुआ शुरू
यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) का काम यूपी (Uttar Pradesh-UP) की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) के वक्त शुरू हुआ था. यह ऐसा एक्सप्रेस वे रहा जिसका निर्माण तय वक्त से पहले ही पूरा कर लिया गया था. साल 2007 में जब इसे शुरू किया गया था तो इसका नाम ताज एक्सप्रेसवे (Taj Expressway) रखा गया था, लेकिन10 जून 2008 की ताज एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Taj Expressway Industrial Development Authority) की बोर्ड बैठक में लिया गया. यह फैसला राज्य सरकार के आदेश पर लिया गया. इस फैसले के मुताबित ताज एक्सप्रेसवे (Taj Expressway) को नया नाम यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) दिया गया.
क्या हैं खासियतें
राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 9 अगस्त 2012 को यमुना एक्सप्रेसवे उद्धाटन किया था. इस दिन इसे आम जनता के इस्तेमाल के लिए खोल दिया गया था. यह एक्सप्रेसवे 165 किलोमीटर लंबा और छह लेन वाला है. भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है.
- इसका निर्माण जेपी समूह से किया है. इसे बनाने में कुल 12,839 अरब रुपये की लागत आई.
- इसे पुराने दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-2) या मथुरा रोड से भीड़भाड़ कम करने के लिए बनाया गया था.
- इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद से दिल्ली से आगरा की दूरी महज दो घंटे में सिमट गई है. यह एक्सप्रेस वे ग्रेटर नोएडा से आगरा को जोड़ता है.
- इसका उत्तरी सिरा ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के परी चौक (Pari Chowk) पर है तो दक्षिणी सिरा आगरा के कुबेरपुर में एनएच-2 (Kuberpur NH-2)पर है.
- इस पर जेवर, मथुरा और आगरा में टोल प्लाजा हैं.
- ये एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा, जेवर (Jewar) वृंदावन (Vrindavan), मथुरा (Mathura) और आगरा को कवर करता है.
- यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल फ्री हेल्पलाइन के अलावा रास्ते में एसओएस बूथ भी हैं.
- सुरक्षा और दुर्घटना मदद के लिए एक्सप्रेसवे के साथ हर 5 किलोमीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
- न्यूनतम और अधिकतम गति सीमा के अनुपालन की निगरानी के लिए मोबाइल रडार और हर 25 किमी में एक पेट्रोलिंग टीम रहती है.
- इस एक्सप्रेसवे ने ग्रेटर नोएडा और आगरा के बीच सफर के समय को 4 घंटे से घटाकर एक घंटे 40 मिनट कर दिया जाएगा
ये भी पढ़ें:
Expressway News: जानिए देश के अब-तक के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बारे में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)