151 प्राइवेट ट्रेनों के लिए बिडिंग सौंपने की बढ़ाई गई तारीख़, अब 7 अक्टूबर है अंतिम तिथि
रेलवे के ऊपर पहले से 12000 ट्रेनों को चलाने की ज़िम्मेदारी है ऐसे में प्राइवेट प्लेयर्स को लाने से रेलवे का आधुनिकीकरण जल्द हो सकेगा.
नई दिल्ली: 151 प्राइवेट ट्रेनों के लिए निकाले गए टेंडर की बिडिंग प्रक्रिया चल रही है. इसकी दो प्री बिड मीटिंग हो चुकी है. रेलवे ने प्राइवेट प्लेयर के बिड सौंपने की तारीख को 1 महीने के लिए बढ़ा दिया है. पहले 8 सितंबर तक प्राइवेट प्लेयर को बिड सौंपने थे, इसे अब बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया गया है.
प्राइवेट कम्पनियों ने की थी तारीख़ बढ़ाने की मांग
12 अगस्त को प्राइवेट प्लेयर ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए हुई दूसरी प्री बिड मीटिंग में शामिल प्राइवेट कंपनियों ने बिड के लिए और समय मांगा था और बिडिंग की 8 सितंबर की तारीख को आगे बढ़ाने की अपील की थी. इसके जवाब में रेलवे ने 21 अगस्त को फैसला लिया और अपील को मानते हुए बिडिंग तारीख को 1 महीने के लिए बढ़ दिया है.
23 कम्पनियां बिड में होना चाहती हैं शामिल
दूसरी प्री बिड मीटिंग में सरकारी पीएसयू से लेकर ग्लोबल फर्म यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया की एक फर्म भी शामिल हुई थी. ऑल्स्टॉम, भारत फ़ोर्ज, स्टरलाईट पॉवर, टीटागढ़ वैगनस्, बीईएमएल, एल एंड टी, जीएमआर, आरआईटीईएस,भेल, आईआरसीटीसी, बोमबार्डियर, वेदांता और मेधा समेत 23 कंपनियों ने 12 अगस्त को हुई दूसरी प्री बिड मीटिंग में हिस्सा लिया था.
नीति आयोग का है प्राइवेट ट्रेनों का प्रस्ताव
देश में प्राइवेट ट्रेनें चलाने का मूल प्रस्ताव नीति आयोग का है. नीति आयोग चाहता है कि देश के तेज विकास के लिए ट्रेनों का विश्व स्तरीय होना आवश्यक है. रेलवे के ऊपर पहले से 12000 ट्रेनों को चलाने की ज़िम्मेदारी है ऐसे में प्राइवेट प्लेयर्स को लाने से रेलवे का आधुनिकीकरण जल्द हो सकेगा. प्राइवेट ट्रेनों के लिए होने वाली सभी महत्वपूर्ण बैठकों में नीति आयोग के अधिकारी भी शामिल होते हैं. अब तक हुई दोनों प्री बिड मीटिंग्स में भी नीति आयोग के अधिकारी शामिल हुए थे.
कुल 12 रिक्वेस्ट फ़ॉर क्वालिफ़िकेशन आमंत्रित की गई हैं
रेलवे ने 109 रूट्स पर 151 प्राइवेट ट्रेनों को चलाने के लिए इन्हें 12 क्लस्टरों में बांटा है. इसीलिए कुल 12 रिक्वेस्ट फ़ॉर क्वालिफ़िकेशन प्राइवेट प्लेयर्स के बीच से आमंत्रित की गई हैं. अगर कोई कम्पनी चाहे तो एक से अधिक क्लस्टरों में ट्रेन चलाने के लिए बिड कर सकती है.
यह भी पढ़ें-
दुनियाभर में कल आए 2.39 लाख नए कोरोना मामले, सिर्फ 6 देशों में पांच लाख लोगों की गई जान