EAM S Jaishankar: रूस-यूक्रेन पर PM नरेंद्र मोदी ने लिया स्टैंड, UN-US से भी बहुत चीजें लेकर आए इंडिया- बोले एस जयशंकर
EAM S Jaishankar: जयशंकर ने कहा कि UN और US जब भी हमारे प्रधानमंत्री गए तो वहां से बहुत चीजें लेकर आए. साथ ही सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा है जिसको लेकर नई चीजें लाते रहे हैं.
External Affairs Minister S Jaishankar: विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने रविवार (27 अक्टूबर) को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और अमेरिका (यूएस) गए तो वहां से बहुत कुछ लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस भी जब गए तो हमने एक स्टैंड लिया.
एस जयशंकर ने आगे विदेश नीति पर बात करते हुए कहा कि सभी देश के प्रतिनिधि हमारे यहां आते हैं. यहां लोगों को स्किलिंग जॉब्स में रोजगार कैसे मिले इसको लेकर हमारे कई देशों से समझौते हुए हैं ताकि हमारे लोग वहां जाकर कुछ कर सकें. आने वाले दिनों में देश में 12 नए इंडस्ट्री लगेंगी, साथ ही नए बंदरगाह बनेंगे, इसके लिए बात की जा रही है.
'महाराष्ट्र में हो डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए'
जयशंकर ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कहा "महाराष्ट्र में ऐसी सरकार आनी चाहिए जो केंद्र के साथ जुड़ी हो. डबल इंजन सभी जगह चली है, वहां भी चलेगी. राज्य सरकार एक दुसरे के साथ काम करें बहुत जरूरी है, इसलिए डबल इंजन की जरूरत है. सभी की नजर महाराष्ट्र पर है."
बॉर्डर सिक्योरिटी और आतंकवाद पर क्या बोले जयशंकर
सीमा सुरक्षा और आतंकवाद पर बात करते हुए उन्होंने कहा "पिछले दशक से सीमा सुरक्षा में बहुत बड़ा बदलाव आया है,पहले से घुसपैठ कम हुई है, आपकी सुरक्षा के लिए जो भी करना होगा मोदी सरकार करेगी". उन्होंने कहा कि घुसपैठ न हो इसलिए हम लोग बॉर्डर पर सिक्योरिटी को बहुत टाइट रखते हैं."
जयशंकर ने कहा कि 2014 से हमने बहुत काम किया है. केंद्र सरकार देश की ब्रांडिंग को एक स्तर पर ले जा सकती है. हम चाहते हैं कि इन्वेस्टर भारत आएं, ताकि वो लोग भी देश में कुछ ला सकें. आगे कहा "2075 में भारत की स्थिति क्या होगी, इसका हिसाब ऐसे लगा सकते है की आज हम 5वें स्थान पर हैं, 10 साल पहले हम और नीचे थे. आने वाले टाइम में हम और ऊपर जाएंगे इसके लिए हमें अच्छी लीडरशिप चाहिए."
ये भी पढ़ें: EAM S Jaishankar: इंडिया की ओर क्यों 'आकर्षित' हो रही दुनिया? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया यह जवाब