Jaishankar Visit: आज दो मध्य यूरोपीय देशों के दौरे पर जांएगे विदेश मंत्री जयशंकर, द्विपक्षीय संबंध बनाएंगे मजबूत
S Jaishankar Foreign Visit: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से अपने चार दिवसीय विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान वह स्लोवाकिया और चेक गणराज्य के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर जोर देंगे.
S Jaishankar's Europe Tour: भारत यूरोपीय देशों के साथ अपने संबंधों में लगातार सुधार करते देखा जा रहा है. इसके तहत विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) आज से अपने चार दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान दो मध्य यूरोपीय देशों में जाएंगे. इस दौरान वह 2 से 4 जून तक स्लोवाकिया (Slovakia) और 4 से 6 जून तक चेक गणराज्य (Czech Republic) का दौरा करेंगे.
मध्य यूरोपीय देशों के दौरे पर भारतीय विदेश मंत्री इन दोनों ही देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर जोर देंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर 2 से 4 जून तक अपनी स्लोवाकिया की यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री एडुआर्ड हेगर से मुलाकात करेंगे. जहां वह स्लोवाकिया के विदेश और यूरोपीय मामलों के मंत्री इवान कोरकोक के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.
GLOBSEC 2022 फोरम में होंगे शामिल
इसके अलावा जयशंकर GLOBSEC 2022 फोरम में भी शामिल होंगे. जहां पर वह 'टेकिंग फ्रेंडशिप टू द नेक्स्ट लेवल: अलायज इन द इंडो-पैसिफिक रीजन' विषय पर अपनी राय रखेंगे. GLOBSEC 2022 फोरम में शामिल होने के साथ ही भारतीय विदेश मंत्री को ऑस्ट्रिया के यूरोपीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के मंत्री अलेक्जेंडर शैलेनबर्ग से मुलाकात करते भी देखा जाएगा.
चेक गणराज्य का करेंगे दौरा
वह 4 से 6 जून तक चेक गणराज्य की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान चेक गणराज्य के विदेश मामलों के मंत्री जान लिपाव्स्की के साथ एस जयशंकर मुलाकात करेंगे. जिसमें वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग की व्यापक समीक्षा करेंगे. बता दें कि 1 जुलाई, 2022 से चेक गणराज्य यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालने जा रहा है.
विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री दोनों देशों के राजनीतिक नेतृत्व से मुलाकात के बाद प्रवासी भारतीयों के एक ग्रुप से भी बातचीत करेंगे. जिसमें स्लोवाकिया(Slovakia) और चेक गणराज्य (Czech Republic) में भारतीय छात्रों को शामिल किया गया है. विदेश मंत्रालय की जानकारी के अनुसार स्लोवाकिया और चेक गणराज्य दोनों के साथ भारत के पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं. वहीं एस जयशंकर (S Jaishankar) की यह यात्रा दोनों मध्य यूरोपीय देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और गति प्रदान करने वाली है.
इसे भी पढ़ेंः
KK Postmortem Report: मशहूर सिंगर केके की कैसे हुई मौत? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ ये खुलासा