नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा है. एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद एक कैंसर है,जो संभवत: सभी को प्रभावित करता है ठीक उसी प्रकार जैसे वैश्विक महामारी संपूर्ण मानवता को प्रभावित करती है.


द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद और महामारी के प्रति वैश्विक प्रतिक्रिया तब आई है जब एक विशिष्ट घटना के कारण पर्याप्त व्यवधान उत्पन्न हो गया.


जयशंकर ने आगे कहा कि 'ऐसे देश जिन्होंने आतंकवाद का उत्पादन निर्यात के लिए किया है, वे खुद को आतंकवाद पीड़ित दिखाने की कोशिश करते हैं.


जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान ने कबूल किया है कि उसके वहां वॉन्टेड आतंकी और संगठन मौजूद हैं. यहां जयशंकर पाकिस्तान से आई उस खबर का जिक्र कर रहे थे जिसमें उसने माना था कि आतंकवादी दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में है. हालांकि, बाद में पाकिस्तान ने अपने इस बयान से पलट गया था.


तमिलनाडु: शिवकाशी में अर्जुन नदी के तट पर मिला 1200 साल पुराना मंदिर

अंडमान निकोबार के आदिवासी कबीले में कोरोना की दस्तक, 50 की आबादी में 10 लोग पॉजिटिव