नई दिल्ली: सऊदी अरब के द्वादमी शहर में फंसी पंजाब की एक लड़की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़की एक साल पहले नौकरी के लिए सऊदी अरब गई थी जहां उसके साथ बुरा बर्ताव हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रियाद में भारतीय दूतावास को लड़की मदद करने के लिए कहा है. इस वीडियो में लड़की फूट-फूट कर रो रही है और संगरूर के सांसद भगवान भगवंत मान से मदद की गुहार लगा रही है.

वीडियो में फूट फूट कर रो रही और घबराई हुई लड़की खुद को पंजाब का बता रही है और संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान से मदद की गुहार लगा रही है. सऊदी अरब में फंसी इस लड़की ने वहां की पुलिस से भी मदद लेने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस के पास जाने के बाद इसपर और अत्याचार होने लगा.

बता दें कि लड़की एक साल पहले नौकरी के लिए सऊदी अरब गई थी जहां उसके साथ बुरा बर्ताव हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रियाद में भारतीय दूतावास को लड़की मदद करने के लिए कहा है.

पंजाबी में बात कर रही इस लड़की ने न तो अपना नाम बताया है और न ही पंजाब के उस शहर का नाम लिया है, जहां की वह रहने वाली है.

यहां देखें वीडियो?