Karnataka Weather: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कर्नाटक (Karnataka) के तटीय इलाकों (Coastal Areas) में भयंकर बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है जिसकी वजह से आज स्कूल (School) और कॉलेज (College) बंद रहेंगे. कर्नाटक में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसी के चलते राज्य के तटीय इलाकों के लिए अत्धिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई चेतावनी के बाद स्कूल और कॉलेज भी बंद करने का आदेश दे दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तटीय एरिया में अत्यधिक वर्षा की भविष्यवाणी की है. दक्षिण कन्नड़ जिले में 204.5 मिमी से अधिक बारिश की भविष्यवाणी की गई है. लगातार हो रही बारिश के चलते कर्नाटक के कई शिक्षण संस्थानों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है. उडुपी, कोडागु, हासन और उत्तर कन्नड़ के जिला प्रभारी अधिकारियों ने आंगनबाड़ी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है.
पहले भी बंद किए गए शिक्षण संस्थान
प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मंगलवार, 05 जुलाई 2022 को भी शिक्षण संस्थान भी बंद कर दिए गए थे. दक्षिण कन्नड़ के डिप्टी कमिश्नर के वी राजेंद्र और उडुपी के डीसी एम कूर्म राव ने आदेश जारी कर अपने-अपने जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी थीं.
कर्नाटक के दो जिलों में भूस्खलन और घरों में नुकसान
अब तक, कर्नाटक (Karnataka) के दो तटीय जिलों में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन (Landslide) और घरों को नुकसान पहुंचा है. कई हिस्सों में, समुद्र के कटाव की रिपोर्ट भी दर्ज की गई. बारिश के पानी से क्षेत्र की सड़कों पर भी पानी भर गया है, जिससे कई जगहों पर यातायात (Traffic) और अन्य अवरोध पैदा हो गए हैं. शैक्षणिक संस्थानों (Education Centres) के लिए अगला आदेश मौसम की स्थित को देखकर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Ghodbunder Highway: मुंबई घोडबंदर हाईवे पर हादसे के बाद भी सो रहा प्रशासन, मौत को दावत दे रहे गड्ढे