F16: पाकिस्तान को हाल ही में अमेरिका से F-16 लड़ाकू जेट बेड़े को अपग्रेड करने के लिए 45 करोड़ डॉलर की मदद मिली है. इसे लेकर अमेरिका ने दलील दी है कि पाकिस्तान की ये मदद उसने सिर्फ इसलिए की है ताकि भविष्य में वह किसी भी आतंकवादी रोधी खतरों से निपट सके. हालांकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस मदद को पहले रोक दिया गया था लेकिन बाइडेन सरकार ने इसे मंजूरी दी है.


वहीं भारत ने इसे लेकर अमेरिका से अपना कड़ा ऐतराज भी जाहिर कर दिया है. वहीं पाकिस्तान F-16 लड़ाकू जेट बेड़े के लिए अमेरिका से मिली मदद पर इतरा रहा है. लेकिन इन सबके बीच अब बड़ा सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान की ताकत बढ़ने से भारत की सुरक्षा को खतरा है?


1971 की जंग में भारत ने पाकिस्तान को चटा दी थी धूल


पाकिस्तान को बेशक अपने F-16 लड़ाकू जेट बेड़े को अपग्रेड करने के लिए अमेरिका से आर्थिक मदद मिल गई है लेकिन ताकत में भारत इस क्षेत्र में पाकिस्तान को मात देता है. 1971 की जंग तो याद ही होगी. उस समय भी पाकिस्तान के जंगी बेड़े में कई लड़ाकू विमान शामिल थे लेकिन भारत की ताकत के आगे ये सब बौने साबित हुए थे. इस युद्ध में भारतीय वायुसेना ने मिग-21 लड़ाकू विमानों के जरिए पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे.


इस जंग में पाकिस्तान के 13 लड़ाकू विमान नेस्तनाबूत हो गए थे लेकिन भारत के सिर्फ एक मिग 21 नष्ट हुआ था. इतना ही नहीं पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और टैंकों के भी चिथड़े उड़ा दिए गए थे. मिग-21 की ताकत के आगे पाकिस्तान पस्त पड़ गया था.वहीं पाकिस्तान ऐसी दहशत में आ गया था कि खुद के लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल भी ठीक ढंग से नहीं कर पा रहा था. भारतीय वायुसेना का जाबांजी और मिग-21 की ताकत ने पाकिस्तान को नाकों चने चबवा दिए थे.


भारत के पास राफेल की ताकत


अब तो भारत की ताकत में कई गुना इजाफा हो चुका है ऐसे में पाकिस्तान F-16 के दम पर भी भारत का बाल भी बांका नहीं कर सकता है. भारत के पास अब राफेल की भी ताकत है, राफेल लड़ाकू विमान दुनिया का सबसे एडवांस लड़ाकू विमानों में गिना जाता है. राफेल के पास 3700 किमी तक मारक क्षमता है और ये सबसे ज्यादा दूरी तक हमला करने वाला जेट है. इतन ही नहीं राफेल 24 हजार 500 किलो भार उठाकर ले जाने की क्षमता भी रखता है. इसके अलावा भी इस विमान की कई खूबियां हैं.


भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत में कर रहा इजाफा


कुछ समय तक बेशक F-16 को पाकिस्तान का सबसे ताकतवार विमान माना जाता था. लेकिन राफेल के आने के बाद भारत के सामने F-16 की ताकत काफी कम है. वैसे भी आज भारतीय वायुसेना दुनिया की तीसरी सबसे पॉवरफुल एयरफोर्स मानी जाती है. भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत में इजाफ कर रहा है जबकि पाकिस्तान अब भी मदद के सहारे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है.


ये भी पढ़ें


Tamil Nadu: तमिलनाडु में पूर्व मंत्री विजय भास्कर के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई


पीएम मोदी को दुनियाभर में मिले गिफ्ट्स की चौथी बार होगी नीलामी, उनके बर्थ-डे वाले दिन से लगाई जाएगी प्रदर्शनी