कोरोना में तेजी, मास्क की फिर वापसी, जानें किन राज्यों में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना
कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. राज्यों ने सतर्कता दिखानी शुरू कर दी है. कई राज्यों ने फेस मास्क को अनिवार्य कर दिया है और नहीं लगाने पर जुर्माना भी तय कर दिया है.
![कोरोना में तेजी, मास्क की फिर वापसी, जानें किन राज्यों में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना Face Mask is return in states know about fine for not wearing mask due to covid कोरोना में तेजी, मास्क की फिर वापसी, जानें किन राज्यों में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/2799dbfe4aa855adeabda328a231177b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Returns: देश और दुनिया में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है. कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे सकती है. पूरे देश में कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ने लगे हैं. तीसरी लहर के बाद से देश में कोविड गाइडलाइन्स को खत्म कर दिया गया था लेकिन बढ़ते मामले माथे पर एक बार फिर चिंता की लकीरें लेकर आ रहे हैं. देश में 9 राज्यों के 36 जिलों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इन जिलों में पॉजिटिविटी रेट पांच फीसदी के आसपास है. कहने का मतलब ये है कि इन जिलों में कोरोना की जांच कराने वाले 100 व्यक्तियों में से पांच या उससे ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अभी लगभग 14 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस हैं. यानि कि इतने मरीजों का इलाज चल रहा है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्य हैं जहां पर कोविड केस पाए गए हैं. अब ऐसे में एक बार फिर से लोगों को मास्क पहनने के लिए मजबूर कर दिया है. कुछ राज्यों ने फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है. इतना ही नहीं मास्क न लगाने पर जुर्माना लगाने की बात भी कही है.
इन राज्यों ने मास्क अनिवार्य
देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ शहरों में फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. पंजाब में सिर्फ गुरुवार को ही मास्क लगाना अनिवार्य है. तो वहीं यूपी की योगी सरकार ने लखनऊ समेत 7 जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि कोविड के मामलों में कमी आने के बाद 1 अप्रैल को ही योगी सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता को खत्म किया था. लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और नहीं लगाने पर 1 हजार का जुर्माना भी तय किया है.
बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर होगी कोरोना की जांच
फेस मास्क की अनिवार्यता के साथ-साथ देश के कई राज्यों में मास टेस्टिंग की भी शुरुआत हो चुकी है. एक जगह से दूसरी जगह आने जाने वाले यात्रियों की बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की जाएगी. इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों में भी कोरोना की जांच कराने के आदेश दिए जा गए हैं.
Coronavirus Infection: कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ा, पिछले एक हफ्ते में रोजाना इतने केस आए सामने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)