(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Facebook And Instagram News: नस्ल और धर्म से जुड़े संवेदनशील विज्ञापनों को हटाएगी फेसबुक और इंस्टाग्राम
Meta On Sensitive Ads: मेटा कंपनी ने एक बयान में कहा है कि 19 जनवरी 2022 से हम वैसे विकल्पों को हटा देंगे जो उन विषयों से संबंधित हैं जिन्हें लोग संवेदनशील समझ सकते हैं.
Facebook And Instagram News: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा जल्द ही नस्ल और धर्म से जुड़े सभी संवेदनशील विज्ञापनों को हटा देगी. फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने घोषणा की है कि 19 जनवरी, 2022 से स्वास्थ्य, नस्ल या जातीयता, राजनीतिक संबद्धता, धर्म या यौन संबंधित विकल्पों को लक्षित करने वाले संवेदनशील विज्ञापनों को हटा देगी.
नस्ल और धर्म से जुड़े संवेदनशील विज्ञापन हटेंगे
मेटा कंपनी ने एक बयान में कहा कि 19 जनवरी 2022 से हम वैसे विकल्पों को हटा देंगे जो उन विषयों से संबंधित हैं जिन्हें लोग संवेदनशील समझ सकते हैं. जैसे कि स्वास्थ्य, जातीयता, राजनीतिक, धर्म से संबंधित कारणों, संगठनों या सार्वजनिक आंकड़ों का संदर्भ देने वाले विकल्प हटा देंगे. मेटा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उसने सितंबर में भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से अधिक सामग्रियों को हटा दिया है, क्योंकि इसे यूजर्स डेटा गोपनीयता पर गहन सुरक्षा का सामना करना पड़ता है.
गहन अध्ययन के बाद मेटा का फैसला
सोशल नेटवर्क ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 के अनुपालन में फेसबुक के लिए 10 नीतियों में 26.9 मिलियन सामग्री और इंस्टाग्राम के लिए 9 नीतियों में 3.2 मिलियन से अधिक सामग्रियों पर काम किया है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि आईटी नियमों के अनुसार, हमने 30 दिनों (01 सितंबर से 30 सितंबर) की अवधि के लिए अपनी चौथी मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित की है.
मेटा कंपनी ये मानती है कि ऐसे विज्ञापनों की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, जिसमें विज्ञापनदाताओं के साथ भेदभाव करने या कमजोर समूहों को लक्षित करने जैसे दुरुपयोग शामिल हैं.
अयोध्या फैसले पर सलमान खुर्शीद ने की SC की तारीफ, हिंदुत्व की राजनीति को बताया खतरनाक