पलवल: हरियाणा के पलवल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. महिला सुरक्षा के तमाम दावे करने के बावजूद राज्य में महिलाओं के प्रति घिनौने अपराध कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. अब राज्य में एक युवती से 25 लोगों के जरिए गैंगरेप करने का मामला सामने आया है.
दरअसल, फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद युवती अपने दोस्त के बुलाने पर उससे मिलने हरियाणा राज्य में पलवल जिले के होडल पहुंच गई. जहां पीड़िता का पहले अपहरण किया गया और उसके बाद 25 लोगों ने मिलकर रातभर उसको अपनी हैवानियत का शिकार बनाया. इसके बाद पीड़िता की तबीयत खराब होने पर आरोपी उसे कार में बदरपुर बॉर्डर पर छोडकर फरार हो गए. मामले में हसनपुर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद और 20-22 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल अन्य आरोपी फरार हैं.
खेतों में ले जाया गया
पुलिस ने बताया कि मामला पलवल के हसनपुर थाना क्षेत्र गांव रामगढ़ का है. जहां बदरपुर से एक युवती को होडल बुलाया गया और अपहरण कर रामगढ़ गांव के खेतों में ले जाया गया. जहां 25 लोगों ने मिलकर पीड़िता के साथ बारी-बारी गैंगरेप किया. हसनपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि एक युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके दोस्त रामगढ़ निवासी सागर ने तीन मई को उसे शादी के लिए अपने परिजनों से मिलाने के लिए होडल बुलाया तो वह होडल आ गई.
पीड़िता ने बताया कि होडल से सागर उसे घर ले जाने की बजाय रामगढ़ गांव के निकट जंगल में एक ट्यूबवैल पर ले गया, जहां उसका भाई और 20-22 युवक और पहुंच गए. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उक्त युवक उसे वहां से जबरन जंगल में ले गए और सभी ने पूरी रात उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद सुबह होने पर उसे गांव के निकट आकाश कबाड़ी के वहां ले गए, जहां पर आकाश और उसके 5-6 दोस्तों ने भी उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया. फिर वह चलने की स्थित में नहीं रही तो सागर और उसके तीन दोस्त गाड़ी में उसे बदरपुर बॉर्डर पर छोड़कर फरार हो गए.
कई आरोपी फरार
युवती ने शिकायत में कहा है कि उसी दिन से वह चारपाई पर पड़ी हुई थी, जब चलने लायक हुई तो 12 मई को इसकी शिकायत हसनपुर थाना पुलिस को दी. हसनपुर पुलिस ने 12 मई की देर रात युवती की शिकायत पर सागर, उसके भाई समुद्र और आकाश सहित 22 अन्य युवकों के खिलाफ अपहरण और सामुहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी सागर को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपी फिलहाल फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.