अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन एंजॉय कर रहे थे मार्क जुकरबर्ग, इसलिए डाउन हो गए FB-Instagram- यूजर्स यूं लेने लगे मजे
Facebook Instagram Down: मेटा के मालिकाना हक वाले फेसबुक और इंस्टाग्राम 5 मार्च की शाम को अचानक डाउन हो गए थे. दुनिया भर के यूजर्स को इस दौरान करीब 1 घंटे तक अकाउंट एक्सेस करने में परेशानी हुई थी.
Facebook Instagram Down: फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर मेटा प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने के बाद बुधवार (6 मार्च, 2024) को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मजेदार मीम्स की बाढ़ देखने को मिली. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले टि्वटर) पर यूजर्स ने सर्विस इशु को लेकर न सिर्फ इन प्लेटफॉर्म्स की खिंचाई करने की कोशिश की बल्कि मेटा के को-फाउंडर, एग्जियक्यूटिव चेयरमैन और सीईओ मार्क जुकरबर्ग के मजे लिए. हल्के-फुल्के अंदाज में कई यूजर्स ने कहा कि ये सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स इसलिए डाउन हो गए क्योंकि मार्क जुकरबर्ग तो पत्नी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस में आनंद ले रहे थे. यह असल वजह है.
@amarDgreat के एक्स हैंडल से अनंत अंबानी के साथ मेटा सीईओ और उनकी पत्नी का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे आपस में बातें करते नजर आए. यूजर ने पोस्ट में लिखा, "तो यही वजह है कि फेसबुक डाउन हो गया. यह व्यक्ति (मार्क जुकरबर्ग) अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में आनंद लेने में व्यस्त था." @BattaKashmiri नाम के हैंडल से आगे कहा गया, "इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने के पीछे का असल कारण यही है. ये लोग ग्रांड इंडियन प्री-वेडिंग में मजे करने में बिजी थे"
So, this is the reason why #facebookdown
— Stranger(Modi's family) (@amarDgreat) March 6, 2024
The guy is busy enjoying #AnantRadhikaPreWedding
😂😂 pic.twitter.com/comovh4OK4
मीम में मार्क जुकरबर्ग को मीटर ठीक करते दिखा दिया!
@anvarkhan63 की ओर से मॉर्फ्ड फोटो शेयर किया गया, जिसमें मेटा के सीईओ बिजली के मीटर के इर्द-गिर्द तारों को दुरुस्त करते नजर आए. मजे लेने वाला यह फोटो उस संदर्भ में था, जिसमें मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक-इंस्टाग्राम के कनेक्शन को दुरुस्त करने की कोशिश करते दिखाया गया था. पोस्ट में लिखा गया- दिक्कत हल हो गई, शुक्रिया मार्क!
The real reason behind #instagramdown and #facebookdown
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) March 5, 2024
Guys are busy enjoying the Grand Indian Wedding. pic.twitter.com/4yojnQulev
"मजे कर रहे एलन मस्क और..."
@Astraeus_45 के अकाउंट से कहा गया, "हमने इशू का पता लगा लिया है! हमें इसे हल करने के लिए कुछ समय दें." @TodayHandle की ओर से पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा गया- एलन मस्क मजे कर रहे हैं, जबकि मार्क जुकरबर्ग का इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो गए.
Elon Musk is enjoying while Mark Zuckerberg's Instagram and Facebook was down 🤣#facebookdown pic.twitter.com/QWJot5D45B
— Raj Kumar (@TodayHandle) March 5, 2024
Facebook-Instagram लगभग 1 घंटे तक रहे Down!
दरअसल, भारत समेत दुनिया के कई देशों में मंगलवार (5 मार्च, 2024) को जीमेल, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के तमाम यूजर्स को अकाउंट्स को एक्सेस करने और उसे चलाने में परेशानी हुई थी. डाउन डिटेक्टर (सोशल मीडिया नेटवर्क पर होने वाली गड़बड़ियों पर नजर रखने वाला प्लेटफॉर्म) की ओर से इस बारे में बताया गया कि गूगल और मेटा के कई ऐप्स में नेटवर्क खराब होने की दिक्कत रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार) के आसपास दर्ज की गई थी.
Google, Meta के कई प्लेटफॉर्म पर यूजर्स यूं हुए थे परेशान
अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी गूगल और मेटा के तहत आने वाले इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स के अकाउंट्स एकदम से निष्क्रिय हो गए थे. उन्हें जब अकाउंट्स खोलने का प्रयास किया था तब अचानक ऐप बंद होने लगे थे. यही वजह रही कि यूजर्स इस बारे में एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट करने लगे थे. रोबोज डॉटइन टेक के सीईओ मिलिंद राज ने इस दौरान आशंका जताई, "मैं जब इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट्स में लॉग-इन नहीं कर पाया था तब मुझे शक हुआ कि यह एक वैश्विक साइबर हमला है." हालांकि, फेसबुक और इंस्टाग्राम का संचालन करने वाली कंपनी मेटा के संचार निदेशक एंडी स्टोन ने कहा था- हम इस पर काम कर रहे हैं.