Kashmir To Rae Bareli: सोशल मीडिया ने एक और अनोखी प्रेम कहानी को जन्म दिया है और अब इनकी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली अबिरल को यूपी के रायबरेली जिले के डॉक्टर फैजान अहमद से फेसबुक पर प्यार हो गया. अबिरल ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया और 1300 किलोमीटर का सफर तय कर रायबरेली पहुंची. इसके बाद दोनों ने विधि-विधान से निकाह किया.
अबिरल ने 2017 में पंजाब के मोहाली जिले में विनोद कुमार से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. हालांकि शादी के कुछ साल बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. विनोद का आरोप है कि उनकी पत्नी एमबीबीएस डॉक्टर हैं और डॉक्टर फैजान ने उन्हें गुमराह कर भगा लिया. महिला अपने साथ 5 लाख के गहने, 2 लाख नगदी और एक मोबाइल भी लेकर गई है.
पति ने पुलिस में शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार
डॉक्टर फैजान अहमद रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. अबिरल अपने पति को छोड़कर दिसंबर 2024 में कार से 1300 किलोमीटर दूर रायबरेली पहुंचीं. यहां उन्होंने फैजान के साथ निकाह किया. जब ये खबर विनोद कुमार को मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई.
डीह थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि महिला ने साफ तौर पर बयान दिया है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. सभी तथ्यों और परिस्थितियों की पुष्टि के बाद ही मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की बातों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी.