सैन फ्रांसिस्को: सोशल प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों से बेहतर तरीके से निपटने और अपने कंटेंट की गुणवत्ता सुधारने के लिए फेसबुक नई पीढ़ी के डिजिटल युगीन पत्रकारों और समाचार प्रकाशकों को नौकरी दे सकता है.
यूरोप की सबसे बड़ी प्रकाशक एक्सेल स्प्रिंगर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मैथिएस डॉफ्नर से करते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर अपने दो अरब वैश्विक यूजरों के लिए और ज्यादा उच्च गुणवत्ता की खबरें कैसे दी जाए, इस दिशा में कदम उठाया जाएगा.
फेक न्यूज़ गंभीर समस्या, इससे निपटना ही होगा- मार्क
मार्क जुकरबर्ग मार्क ने कहा, "मुझे नहीं पता कि आपके हिसाब से फेसबुक पर कितने फर्जी खाते हैं, लेकिन यह बहुत बड़ी संख्या प्रतीत होती है. कुछ लोग कहते हैं 70 करोड़ हैं. मुझे बिल्कुल नहीं पता, लेकिन इससे बेहद गंभीर समस्या की तरह निपटना होगा." उन्होंने कहा, "हमें कुछ पत्रकारों, संवाददाताओं और बड़े विदेशी नेटवर्क्स को यह काम देना होगा और वे यह काम निशुल्क नहीं करेंगे."
पत्रकारों से खबरें नहीं बनवाएंगे मार्क जुकरबर्ग
जुकरबर्ग ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करने पर ध्यान देंगे कि फेसबुक पर सैकड़ों, हजारों पत्रकारों, ब्लॉगरों, डिजिटल स्थानीय प्रकाशकों को क्या आकर्षित करता है कि वे प्लेटफॉर्म पर अपना सर्वश्रेष्ठ कंटेंट साझा करते हैं. फेसबुक के सह संस्थापक ने कहा, "हम पत्रकारों से खबरें नहीं बनवाएंगे. हम उनसे सिर्फ यह सुनिश्चित कराना चाहते हैं कि हर उत्पाद ऐसा हो, जिससे लोगों को उच्च गुणवत्ता की खबरें मिलें."
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस घोषणापत्र: देशद्रोह कानून की धारा 124ए और आपराधिक मानहानि का कानून होगा खत्म
भोपालः कमलनाथ ने RSS दफ्तर को फिर से सुरक्षा देने के निर्देश दिए, दिग्विजय ने उठाया था सवाल
JK के लिए अलग पीएम: उमर अब्दुल्ला की मांग पर भड़के गंभीर, बोले- बात समझ नहीं आती तो पाकिस्तान चले जाएं
वीडियो देखें-