(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फेसबुक न्यूज़ बैन: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से की बात, कहा- कंपनी से डरने वाले नहीं
बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियन सरकार अब फेसबुक पर कार्रवाई करने के लिए कानून लड़ाई लड़ने का भी मन बना रही है.फेसबुक का कहना है कि उसने मीडिया लॉ के विरोध में यह कदम उठाया है. दरअसल कानून में फेसबुक और गूगल न्यूज जैसी कंपनियों को न्यूज़ दिखाने के लिए भुगतान करने का प्रावधान है.
Facebook News Ban: ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक और सरकार के बीच न्यूज़ बैन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में न्यूज़ देखने और शेयर करने पर रोक लगा दी है. फेसबुक का ऑस्ट्रेलिया के मीडिया लॉ को लेकर सरकार से टकराव चल रहा है. अब मामला इतना बढ़ गया है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को मदद मांगने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉल करना पड़ा. स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि देश में टेक कंपनियों की धमकियों से सरकार डरने वाली नहीं है.
सीधे तौर पर बैन लगाना गलत फैसला-सरकार
ऑस्ट्रेलियन अखबार द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, स्कॉट मॉरिसन ने फेसबुक के खबरें शेयर करने और दिखाने पर लगाए गए बैन का मामला पीएम मोदी के सामने उठाया है. ऑस्ट्रेलियन पीएम का साफ कहना है कि अगर फेसबुक के सीईओ मार्ग ज़करबर्ग को सरकार की तरफ से लाए गए मीडिया लॉ से कोई दिक्कत थी तो उन्हें बात करनी चाहिए थी. ऐसे सीधे तौर पर बैन लगाना गलत फैसला है.
बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियन सरकार अब फेसबुक पर कार्रवाई करने के लिए कानून लड़ाई लड़ने का भी मन बना रही है. इस पूरे मामले पर फेसबुक का कहना है कि उसने मीडिया लॉ के विरोध में यह कदम उठाया है. दरअसल कानून में फेसबुक और गूगल न्यूज जैसी कंपनियों को न्यूज़ दिखाने के लिए भुगतान करने का प्रावधान है.
गुगल ने भी दी थी सर्च इंजन बंद करने की धमकी
बता दें कि आस्ट्रेलिया के मंत्रियों ने पिछले हफ्ते फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और अल्फाबेट इंक और इसकी कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के साथ चर्चा भी की थी. इससे पहले विवादित कानून पेश किए जाने पर गूगल ने भी ऑस्ट्रेलिया में अपने सर्च इंजन को बंद करने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें-
दिशा रवि केस: मीडिया ट्रायल रोकने से दिल्ली HC का इनकार, कहा- फ्री स्पीच में संतुलन जरूरी
छात्रों को टेबलेट देने का एलान कर सकती है योगी सरकार, चुनावी वादा पूरा करने की तैयारी