नई दिल्ली: अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' के एक आर्टिकल में दावा किया गया है कि फेसबुक बीजेपी नेताओं के हेट स्पीच वाले पोस्ट पर कार्रवाई नहीं करती है. अब फेसबुक ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है. फेसबुक ने कहा है कि उनकी कंपनी कोई पार्टी नहीं देखती है. कंपनी अपनी पॉलिसी बिना कोई राजनीति पार्टी देखे बनाती है.
कंपनी की ओर से जारी बयान कहा गया, "हम हेट स्पीच या हिंसा भड़काने वाले कंटेंट के खिलाफ हैं. कंपनी अपनी पॉलिसी बिना राजनीति पार्टी देखे लागू करते हैं. हम इन पॉलिसियों को लागू करने और अपने प्रयासों के नियमित आकलन को लेकर प्रतिबद्ध हैं ताकि निष्पक्षता और सटीकता बनी रहे."
भारत में नफरत फैलाने के खुलासे पर कांग्रेस ने जांच की मांग की
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट से हुए इस खुलासे के आधार पर राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को बीजेपी और आरएसएस नियंत्रित करते हैं. राहुल गांधी ने जिस खबर को शेयर किया है उसमें रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर बीजेपी नेता टी. राजा सिंह के बयान का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक टी राजा सिंह का बयान फेसबुक के हेट स्पीच रूल का उल्लंघन करता है लेकिन वो फेसबुक का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “बीजेपी और आरएसएस भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को नियंत्रित करते हैं. वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं और इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं. आखिरकार, अमेरिकी मीडिया फेसबुक के बारे में सच्चाई के साथ सामने आया है.”
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस के निशाने पर फेसबुक-व्हाट्सएप, भारत मे नफरत फैलाने के खुलासे की जेपीसी जांच की मांग
तय समय पर सितंबर में ही होंगी NEET और JEE की परीक्षाएं, एग्जाम टालने की मांग SC ने ठुकराई