साल 2022 ने बहुत कुछ सिखाया, विरोधियों के उत्पीड़न का किया सामना- अभिषेक बनर्जी का छलका दर्द
Abhishek Banerjee:अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने अपने विरोधियों के हाथों बेइंतहा उत्पीड़न झेला है उन्हें जनता के समर्थन ने डटे रहने की ताकत दी है.
West Bengal: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने अपने विरोधियों के हाथों बेइंतहा उत्पीड़न झेला लेकिन जनता के समर्थन ने उन्हें डटे रहने की ताकत दी. तृणमूल महासचिव ने कहा कि यह साल उनके लिए बहुत सीखभरा रहा.
डायमंड हार्बर के सांसद बनर्जी ने कई बार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से की गई पूछताछ की तरफ इशारा करते हुए कहा, "अपने विरोधियों के हाथों मैंने बेइंतहा परेशानियां झेलीं और उनके निशाने पर रहा लेकिन मां-माटी-मानुष के आशीर्वाद ने मुझे डटे रहने की ताकत दी."
बनर्जी ने बताया अपना मिशन
उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी सीख रही कि आप पर भले ही कितने ही वार क्यों न किए जाएं, ईमानदारी आपको विजयी बनकर उभरने में मदद करेगी और आपका सिर फक्र से ऊंचा रहेगा." बनर्जी ने पिछले दो साल में गोवा, मेघालय और त्रिपुरा में पार्टी के प्रसार का जिक्र करते हुए कहा कि बतौर तृणमूल महासचिव देशभर में पार्टी का विस्तार करना उनका मिशन हैं.
'पार्टी भ्रष्ट आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी'
पार्टी में दूसरे नंबर के नेता समझे जाने वाले बनर्जी ने पार्टी नेताओं को कोई भी गड़बड़ी करने के प्रति चेताया है और कहा है कि पार्टी किसी भी नेता के भ्रष्ट आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी और उसे बाहर का रास्ता दिखा देगी.
अभिषेक बनर्जी से ईडी कर चुकी है पूछताछ
बता दें कि कोयला घोटाले की जांच को लेकर अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से ईडी पूछताछ कर चुकी है. इस पूछताछ को लेकर उन्होंने बीजेपी पर कई बार निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''मैं उन लोगों के सामने सिर नहीं झुकाऊंगा जो राजनीतिक तौर पर लड़ नहीं सकते और डराने के लिए ईडी और सीबीआई (CBI) का सहारा लेते हैं.''
ये भी पढ़ें- New Year 2023: बेंगलुरु में नए साल का जश्न पड़ा भारी, पुलिस ने लोगों पर जमकर किया लाठीचार्ज- सामने आया वीडियो