Shah Rukh Khan Viral Photo: सोशल मीडिया पर बायकॉट और नाराजगी के बावजूद शाहरुख खान की 'पठान' ने 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. इसके बाद कई फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ने खान की अंबानी परिवार के साथ सेल्फी लेते हुए एक तस्वीर शेयर की है.
तस्वीर को शेयर करते हुए कई लोगों ने दावा किया कि शाहरुख खान ने अंबानी परिवार के साथ पठान फिल्म देखी और उसी दौरान यह सेल्फी क्लिक की गई. फ्रेम में मुकेश, नीता, आकाश, अनंत और ईशा अंबानी के अलावा संगीत के उस्ताद एआर रहमान को भी देखा जा सकता है.
सात साल पुरानी है तस्वीर
ऐसे ही एक ट्वीट में लिखा था, "आप लोग सिनेमाघरों के बाहर बायकॉट करते रहें. इस बीच, अंबानी शाहरुख के साथ 'पठान' देख रहे हैं." इस तस्वीर की इंडिया टुडे ने पड़ताल की, जिसमें यह पाया गया कि ये तस्वीर सात साल पुरानी है और पठान से बिल्कुल भी संबंधित नहीं है.
ऐसे पता चली तस्वीर की सच्चाई
रिपोर्ट के मुताबिक, जब रिवर्स इमेज सर्च की गई तो ये तस्वीर रेडिफ बिजनेस न्यूज रिपोर्ट में मिली. 5 मई, 2016 को प्रकाशित इस रिपोर्ट ने तुरंत पुष्टि की कि वायरल तस्वीर पुरानी थी और चल रही घटनाओं से इसका कोई संबंध नहीं था.
रिलायंस के इवेंट की तस्वीर?
Rediff ने फोटो के लिए प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को क्रेडिट दिया और बताया कि इसे Reliance Jio 4G लॉन्च इवेंट के दौरान शूट किया गया था. इसके बाद, ये तस्वीर 28 दिसंबर, 2015 को फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक फोटो गैलरी में भी दिखाई दी. इस गैलरी का टाइटल है, "रिलायंस जियो 4जी लॉन्च: मुकेश अंबानी भाषण हाइलाइट 5 पॉइंट."
रिलायंस के प्रवक्ता ने क्या कहा?
इंडिया टुडे की टीम ने इस वायरल तस्वीर पर रिलायंस के प्रवक्ता से भी बात की. रिलायंस के प्रवक्ता के मुताबिक, शाहरुख खान और अंबानी परिवार के एक साथ फिल्म देखने को लेकर कोई अपडेट नहीं है. ऐसे में साफ है कि सात साल पुरानी इस तस्वीर को झूठे संदर्भ में शेयर किया गया था.
ये भी पढ़ें- Fact Check: भारत सरकार ने विवेक बिंद्रा के नाम पर जारी किया डाक टिकट? जानिए क्या है सच्चाई