Fact Check: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि ने मुस्लिम से की शादी? क्या है वायरल दावे का सच
अंजलि और अनीश का विवाह देवउठनी ग्यारस के अवसर पर सम्पन्न हुआ. उनकी शादी में राजेंद्र सिंह राठौड़, राज्य के युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने मंगलवार (12 नवंबर, 2024) को शादी कर ली. उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया गया कि अंजलि बिरला ने एक मुस्लिम से शादी की है, जिनका नाम मोहम्मद अनीश है. वायरल पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि अंजलि के पति एक बिजनेस फैमिली से हैं.
वायरल पोस्ट की सच्चाई का पता लगाने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया और हमें कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिनसे पता चला कि अंजलि बिरला ने 12 नवंबर को बिजनेसमैन अनीश रजानी से शादी की है. अनीश एक सिंधी बिजनेस फैमिली से तालुल्क रखते हैं और वह अपना फैमिली बिजनेस संभाल रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और बिहार के गया से सांसद हरी मांज्ञी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके इन अफवाहों को खारिज किया. उन्होंने 13 नवंबर को किए गए पोस्ट में कंफर्म किया कि अंजलि बिरला की शादी अनीश रजानी से हुई है, जो राजस्थान के कोटा की सिंधी बिजनेस फैमिली से हैं. साथ ही उन्होंने शादी के कार्ड की फोटो भी पोस्ट की है.
हरी मंझी ने पोस्ट में लिखा, 'कुछ जिहादी और भाजपा विरोधी लोग अफवाह फैला रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी की बेटी अंजलि की शादी मुस्लिम से हुई है। सच्चाई यह है कि अनीश राजानी सिंधी हिंदू हैं, कोटा के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से हैं और उनके परिवार ने 12 से अधिक शिवालय बनवाए हैं। अफवाहों पर विश्वास न करें, सच जानें। शर्म करो जिहादियों.'
अंजलि और अनीश का विवाह देवउठनी ग्यारस के अवसर पर सम्पन्न हुआ. समारोह में राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, राज्य के युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. बुधवार को बूंदी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में रिसेप्शन आयोजित किया गया, जिसमें तमाम बड़े नेता और मंत्री पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें:-
भारत ने कनाडा से अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण की मांग की, 50 से ज्यादा केसों में वांटेड