Fact Check:  इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया पर जो तस्वीर पोस्ट की जा रही है. वह एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट है. इसमें एक तरफ पीएम की तस्वीर है और दूसरी तरफ लिखा है कि कल से संपूर्ण देश में लॉकडाउन का ऐलान. इसके साथ ही यह भी लिखा है कि अचानक पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान. जब इस न्यूज को सावधानी से क्लिक करेंगे तो पाएंगे कि इस वीडियो में कोरोना के डेल्टा, बीटा और गामा वेरिएंट के बारे में खबरे बताई जा रही है. लेकिन वीडियो चलाने से पहले जो थंबनेल दिखता है उसमें लिखा है पीएम ने कल से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है. 


न्यूज चैनलों के लोगो का हुआ गलत इस्तेमाल 
इस वीडियो की पड़ताल करने पर पता चलता है कि पीएम ने इस संबंध में हाल के दिनों में कभी किसी तरह की घोषणा नहीं की है. गूगल रिवर्स सर्च में भी इस तरह की कोई घोषणा पीएम द्वारा की गई है, नहीं मिल रही है. इसी तरह का एक और थंबनेल है जिसमें पीएम को ब्रिक्स सम्मेलन में यह कहते हुए दिखाया जा रहा है कि आतंकवाद का समर्थन देने वाले देशों को दोषी बनाने की जरूरत है. इस तरह का कोई भाषण पीएम ने नहीं दिया है. वायरल पोस्टन पूरी तरह से झूठी है. न्यूज चैनलों के वीडियो और उनके Logo का दुरुपयोग करते हुए यह फर्जी पोस्ट तैयार की गई है. जबकि ऐसी कोई भी घोषणा सरकार की ओर से नहीं की गई है. 


दूसरी लहर की रफ्तार थमी 
देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब थम चुकी है. देश में अब कोरोना के 50 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं और 1000 से कम मौतें हो रही हैं. देश के अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन में छूट दी गई है तो अभी भी कई राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना से जुड़ी पाबंदियां बढ़ाई जा रही है. राज्यड सरकारें अपने हिसाब से लॉकडाउन में पाबंदियां और छूट दे रही हैं.


ये भी पढ़ें-


श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कल, जानिए जनसंघ के संस्थापक से जुड़े ये कुछ रोचक तथ्य


Covid Vaccination: अमीर देश में जानवरों को भी लग रहे हैं टीके, गरीब देशों में अब तक सिर्फ एक फीसदी वैक्सीनेशन