Rahul Gandhi Viral Photo Fact Check: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की एक फोटो काफी वायरल हो रही है. वायरल फोटो में उनके सामने मेज पर खाने का सामान रखा है. इसमें चिकन के साथ-साथ एक गिलास भी नजर आ रहा है. इस गिलास में शराब जैसा पेय पदार्थ दिख रहा है. इस फोटो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स राहुल गांधी पर तंज भी कस रहे हैं. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि, "तपस्वी तपस्या में लीन है."
कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो को ऐसे ही तंज कसते हुए दावों के साथ शेयर किया है. कांग्रेस ने इस फोटो को फर्जी बताया है. इस फोटो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये फोटो एडिट की गई है. असली फोटो में शराब वाले गिलास की जगह पर चाय का गिलास रखा हुआ है. राहुल गांधी की असली तस्वीर पत्रकार प्रणजोय गुहा ने ट्वीट की थी.
करनाल की है असली फोटो
उन्होंने ये फोटो 7 जनवरी को ट्वीट की थी. राहुल गांधी तब हरियाणा के करनाल में एक ढाबे पर खाना खा रहे थे. दोनों फोटो को देखने पर पता चलता है कि फेक फोटो में ड्राई फ्रूट्स की जगह पर चिकन और चाय की जगह पर शराब का गिलास लगाया गया है. ऐसे में वायरल की गई ये फोटो फर्जी निकली क्योंकि असली फोटो में न तो चिकन है और न ही शराब का गिलास.
स्वर्ण मंदिर पहुंचे राहुल गांधी
बता दें कि, भारत जोड़ो यात्रा अब पंजाब से गुजरेगी. पंजाब में पदयात्रा आरंभ करने से एक दिन पहले मंगलवार (10 जनवरी) को दोपहर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में माथा टेका.
वह इस यात्रा का हरियाणा का पड़ाव अंबाला में पूरा करने के बाद हवाई मार्ग से अमृतसर पहुंचे. केसरिया रंग की पगड़ी पहने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका, अरदास में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया.
ये भी पढ़ें-
'Made In China से मैं तंग आ गया हूं...', देखिए राहुल गांधी का वो हालिया बयान जो हो रहा है खूब वायरल