नई दिल्ली: किसान आंदोलन के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर का कोलाज वायरल हो रहा है. तस्वीर को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ये कृषि आंदोलन की है. तस्वीर में राहुल गांधी भी किसानों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आज लगातार 23वें दिन प्रदर्शन जारी है. किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
दावा: राहुल गांधी की ये तस्वीर कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ की है.
सच: ये तस्वीर 2017 की है जब तमिलनाडु के किसान जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पोस्ट में एक दूसरी तस्वीर भी है जो पुरानी है और इसका इस समय चल रहे किसान आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए, पोस्ट में किया गया दावा गलत है.
पोस्ट में शेयर की गई पहली तस्वीर का सोर्स खोजने पर पता चला कि ये तस्वीर एक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी, जिसमें साफ तौर पर ये मेंशन किया गया था कि राहुल गांधी की ये तस्वीर उस वक्त की है जब तमिलनाडु के किसान साल 2017 में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
इंडियन नेशनल कांग्रेस ने भी ने ‘31 मार्च 2017 को YouTube पर राहुल गांधी की तमिलनाडु किसानों की यात्रा का लाइव वीडियो भी शेयर किया था. तमिलनाडु के किसानों ने कर्ज माफी और अपनी फसल खराब होने के मुआवजे की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया था.
कोलाज की दूसरी तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि ये तमिलनाडु भाजपा के प्रवक्ता एसजे सूर्या द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट की है. कुल मिलाकर ये कहें कि पुरानी तस्वीरों को वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन की बताकर शेयर किया गया था.
खंबे पर चढ़ी बिल्ली को उतारने के लिए फायर फाइटर्स ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वीडियो
कंगारूओं को भी होती है इंसानों की मदद की जरुरत, रिसर्च में हुआ खुलासा