Fact Check: प्लेन में बैठे शख्स ने चंद्रयान 3 का अद्भुत नजारा कैमरे में किया कैद? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
Chandrayaan 3 Viral Video: इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. इन्हें चंद्रयान 3 लॉन्च के समय का बताया जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं इनका सच.
Viral Video Fact Check: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने शुक्रवार (14 जुलाई) को श्रीहरिकोटा से एलवीएम3-एम4 रॉकेट के जरिए अपने तीसरे चंद्र मिशन चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. अब इससे जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि प्लेन में बैठे एक शख्स ने चंद्रयान 3 का अद्भुत नजारा अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया है. इसे शेयर कर रहे लोगों ने दावा किया है कि चेन्नई से ढाका की फ्लाइट के दौरान इंडिगो के कई यात्रियों ने इस घटना को देखा.
क्या सच है वायरल वीडियो?
द क्विंट के मुताबिक, यह वीडियो काफी पुराना है. इसमें चंद्रयान-3 के लॉन्च को नहीं दिखाया गया है. यह वीडियो दिसंबर 2022 का बताया जा रहा है, जोकि स्पेसएक्स फाल्कन 9 के लॉन्च के समय का है. वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रही है.
I’m lucky yesterday to witness the historical launch of Chandrayan 3 from flight. Sometime after takeoff from Chennai to Dhaka flight, pilot announced to watch this historical event who sits left side of the flight #indigo6e #ISRO #Chandrayaan3 #Chennai pic.twitter.com/jCGxoptISS
— Ponraj (@aponraj1) July 15, 2023
2022 को भी हुआ था वीडियो अपलोड
द क्विंट ने इस वीडियो का सच पता लगाने के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर सर्च किया और 'नासानेट' नाम का एक फेसबुक पेज मिला. इसमें वही वीडियो था और इसे 24 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया था.
A passenger on Indigo flight from Chennai to Dhaka captures Chandrayaan-3 travelling through the clouds. pic.twitter.com/YdDCGmUnDu
— Abir Ghoshal (@abirghoshal) July 16, 2023
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2022 में द इंडिपेंडेंट में पब्लिश एक रिपोर्ट में इसी तरह के दृश्य थे और शीर्षक दिया गया था, "यात्रियों ने फ्लाइट की खिड़की से स्पेसएक्स रॉकेट लॉन्च देखा."
ये भी पढ़ें: