Viral Video Fact Check: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने शुक्रवार (14 जुलाई) को श्रीहरिकोटा से एलवीएम3-एम4 रॉकेट के जरिए अपने तीसरे चंद्र मिशन चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. अब इससे जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 


इस वीडियो में दिखाया गया है कि प्लेन में बैठे एक शख्स ने चंद्रयान 3 का अद्भुत नजारा अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया है. इसे शेयर कर रहे लोगों ने दावा किया है कि चेन्नई से ढाका की फ्लाइट के दौरान इंडिगो के कई यात्रियों ने इस घटना को देखा. 


क्या सच है वायरल वीडियो?


द क्विंट के मुताबिक, यह वीडियो काफी पुराना है. इसमें चंद्रयान-3 के लॉन्च को नहीं दिखाया गया है. यह वीडियो दिसंबर 2022 का बताया जा रहा है, जोकि स्पेसएक्स फाल्कन 9 के लॉन्च के समय का है. वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रही है. 






2022 को भी हुआ था वीडियो अपलोड 


द क्विंट ने इस वीडियो का सच पता लगाने के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर सर्च किया और 'नासानेट' नाम का एक फेसबुक पेज मिला. इसमें वही वीडियो था और इसे 24 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया था.






न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2022 में द इंडिपेंडेंट में पब्लिश एक रिपोर्ट में इसी तरह के दृश्य थे और शीर्षक दिया गया था, "यात्रियों ने फ्लाइट की खिड़की से स्पेसएक्स रॉकेट लॉन्च देखा."


ये भी पढ़ें: 


Maharashtra Politics: अजित पवार को झटका! खेमे के मात्र इतने विधायक विधानसभा पहुंचे, शरद पवार गुट में कौन-कौन आए नजर?