BSF Fake Twitter Account: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के नाम से चलाए जा रहे फर्जी ट्विटर अकाउंट (Fake Twitter Account) को बंद कर दिया गया है. फर्जी ट्विटर हैंडल बीएसएफ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @BSF_India जैसा दिखता था. सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) की फैक्ट चेक यूनिट ने इसे फर्जी अकाउंट घोषित किया और 24 घंटे के भीतर अकाउंट के ट्विटर से हटा दिया गया. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल ने इस फर्जी अकाउंट को हटाने के लिए ट्विटर को लिखा था. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने मंगलवार को ट्विटर पर बीएसएफ के असली ट्विटर हैंडल जैसे दिखने वाले फर्जी अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखा था. ट्विटर पर लिखे जाने के तुरंत बाद फर्जी ट्विटर हैंडल को हटा दिया गया."


अकाउंट को 30 लोगों ने किया था फॉलो


आपको बता दें कि जब तक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फैक्ट चेक यूनिट ने @BsfIndia0 को एक फर्जी ट्विटर हैंडल घोषित किया, तब तक उसके 30 फॉलोअर्स हो चुके थे और उसने 60 लोगों को फॉलो किया था. फैक्ट चेक यूनिट ने किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा कि ये फर्जी अकाउंट है.


पीआईबी फैक्ट चेक हैंडल ने ट्वीट किया, "@BsfIndia0 नाम का एक फर्जी ट्विटर हैंडल सीमा सुरक्षा बल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के रूप में चलाया जा रहा है. यह अकाउंट फर्जी है. बीएसएफ का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @BSF_India है."


फर्जी खाते से दी जा सकती है गलत सूचना


इस मामले को महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि लोगों को फर्जी अकाउंट से गलत सूचना दी जा सकती है. बीएसएफ एक प्रमुख केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) है, जिसके पास 3,323 किलोमीटर भारत-पाकिस्तान और 4,096 किलोमीटर भारत-बांग्लादेश सीमाओं की रक्षा करने की जिम्मेदारी है.


ये भी पढ़ें- 'सेंट्रल विस्टा एवेन्यू' का ड्रोन वीडियो आया सामने, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन


ये भी पढ़ें- Maharashtra: अंतरधार्मिक विवाह को लेकर नवनीत राणा ने थाने में किया हंगामा, पुलिस पर लगाया फोन कॉल रिकॉर्ड का आरोप