(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: फर्जी अनामिका शुक्ला उर्फ 'भावना' को सहारनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड का नाम बताकर सबको चौंकाया
सहारनपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम पर नौकरी कर रही भावना को पुलिस ने मैनपुरी से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक भावना से पूछताछ चल रही है और कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं
सहारनपुर. चर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण में सहारनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अनामिका के नाम पर सहारनपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नौकरी करने वाली फर्जी अनामिका ( भावना ) को मैनपुरी से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में भावना ने बताया है कि मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र ने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे चार लाख रुपये लिए थे.
मैनपुरी से भावना को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सोमवार रात उसे लेकर सहारनपुर पहुंची. यहां उसे महिला थाने में रखा गया है. सहारनपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में भावना ने अनामिका शुक्ला के नाम से नौकरी की थी. मामला खुलने के बाद सात जून को बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जनकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसी मामले की जांच कर रही जनकपुरी पुलिस अनामिका शुक्ला के नाम से सहारनपुर में नौकरी कर रही फर्जी शिक्षिका की तलाश कर रही थी.
जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि अनामिका शुक्ला के नाम से सहारनपुर में नौकरी करने वाली महिला का नाम 'भावना' है और वह कासगंज की रहने वाली है. इसी क्रम में सहारनपुर पुलिस की एक टीम कासगंज के लिए रवाना हुई थी. वहां कई स्थानों पर पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन भावना का पता नहीं चल रहा था. इसके बाद लगातार तलाश में जुटी पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली और भावना को मैनपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि पूछताछ में भावना ने कई खुलासे किये हैं. कुछ नए लोगों के नाम भी सामने आए हैं. उन सभी के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं. फिलहाल भावना ने बताया है कि मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र ने चार लाख लेकर उसे नौकरी दिलाई थी. पुलिस अब इस पूरे मामले में अपनी जांच पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए सबूतों को इकट्ठा कर रही है.
ये भी पढ़ें.