नई दिल्ली: साउथ दिल्ली पुलिस ने एक नकली आर्मी अफसर को गिरफ्तार किया है. ये नकली आर्मी अफसर खुद को सेना का कैप्टन बताता था. पुलिस ने इसके पास से आर्मी का नकली आई कार्ड, वर्दी और मोबाइल फोन बरामद किया है. दरअसल ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर धीरज को 18 जून दोपहर करीब 3 बजे एक सूचना मिली थी कि ये नकली आर्मी अफसर ग्रेटर कैलाश इलाके में आने वाला है. जिसके बाद एसएचओ रितेश शर्मा के नेतृत्व में ट्रेप लगाकर इस नकली सेना के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए शख्स का असली नाम दिलीप है जो उत्तम नगर के एक स्कूल मे सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है.
पूछताछ में इस नकली आर्मी अफसर ने खुलासा किया कि वो सेना का अधिकारी होने का बहाना कर सोशल मीडिया पर लड़कियों को आकर्षित करता था. इसने खुद को सोशल मीडिया पर कैप्टन शेखर के रूप में पेश किया था. इसकी प्रोफाइल देखकर कोई भी ये अंदाजा नहीं पाता था कि ये एक नकली आर्मी अफसर है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के एन वक्त पहले भी आरोपी ने डेटिंग के लिए जीके में रहने वाली एक लड़की को मिलने के लिए बुलाया था, उसी दौरान ये पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस के मुताबिक खुद को सेना में कैप्टन बताने वाला ये शख्स पाकिस्तान ISI के हनी ट्रैप में भी फंस गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ISI इस नकली आर्मी अफसर को असली अफसर समझ रही थी. इस नकली आर्मी अफसर के मोबाइल फोन से पाकिस्तान के कई नंबर्स मिले हैं. पूछताछ में सामने आया है कि पाकिस्तान ISI की एक एजेंट जो खुद को तलाकशुदा और एक बैंक में कार्यरत बता रही थी, इस नकली आर्मी अफसर को हनी ट्रेप करने लगी थी. वीडियो चैट्स के जरिए इस नकली अधिकारी को अपने जाल में फंसाया जा रहा था.
पूछताछ जारी
पुलिस ने जब इस नकली आर्मी अफसर के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि ये करीब 100 से ज्यादा व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ा था. इसके मोबाइल से सैकड़ों विदेशी नंबर भी मिले है, जिनसे ये व्हाट्सऐप के जरिये उन सभी के टच में था. इसके मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि आरोपी ने अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से भी वीडियो कॉल की थी. आरोपी ने जिन इंटरनेशनल नंबरों पर बात की या जिन इंटनेशनल नंबर्स से आरोपी के पास फोन आए हैं, उनकी सघनता से जांच की जा रही है. गिरफ्तार नकली आर्मी कैप्टन से पूछताछ करने के लिए ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन में मिलेट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी, स्पेशल सेल के अधिकारी और IB के अधिकारी पहुंचे है.
यह भी पढ़ें: J&K: सीमावर्ती गांव में वैक्सीनेशन को लेकर चला ड्राइव, मदद के लिए आगे आई सेना