नई दिल्ली: सरकार ने नोटबंदी के वक्त कहा था कि जाली नोट जड से मिट जाएंगे, लेकिन ऐसे दिख नहीं रहा. लगातार जाली नोट मिल रहे हैं. सूरत में नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी गई है.


गुजरात के सूरत में 6 लाख रुपए के जाली नोट बरामद


गुजरात के सूरत में पुलिस ने 6 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं. इनमें सभी नोट एक हजार के हैं. इन नोटों के साथ सूरत पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक के पास ब्रिटेन की नागरिकता है. जाकिर नाम के इस शख्स का दावा है कि वो 6 लाख के नकली नोट ब्रिटेन से भारत लाया था. जिससे उन्हें नए नोटों से बदला जा सके.



हालांकि पुलिस इस दावे की भी पड़ताल करेगी कि क्या वाकई ये नोट ब्रिटेन से लाए गए थे. नकली नोटों के साथ गिरफ्तार लोगों में से दो सरफराज और फैजल बिजली का काम करते हैं, जबकि जाकिर याकूब पटेल ब्रिटेन में अरबी और अंग्रेजी पढ़ाता है. पुलिस इन लोगों को रिमांड में लेकर इनके पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है.


राजकोट में भी पकड़े गए  26 लाख रुपए के नकली नोट


इससे पहले गुजरात के ही राजकोट में 26 लाख रुपए के नकली नोट पकड़े गए. ये सभी 2000 और 500 की नई करेंसी के जाली नोट थे.


पुलिस ने इस मामले में रापर कच्छ के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से एक सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट है और वो पहले किसी प्रिंटिंग प्रेस में भी काम कर चुका है. पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने 50 पससेंट कमीशन पर नकली नोट के बदले असली नोट की डील की थी.



दिल्ली में नकली सिक्के बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश


दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े स्वीकार लूथरा नाम के एक शख्स पर देश के कई राज्यों में नकली सिक्कों की तस्करी का आरोप है. गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इसके पास से 17 हजार 390 रुपए की कीमत के 5 और 10 के नकली सिक्के बरामद किए.



पुलिस के मुताबिक, ये शख्स 19 साल से ये धंधा कर रहा है और पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है. लेकिन हर बार ये अलग नाम से पकड़ा जाता था पर अब इसका पूरा कच्चा चिट्ठा सामने आ चुका है. पुलिस अब इसके भाई की तलाश कर रही है माना जा रहा है कि अभी और बड़ी संख्या में नकली सिक्के बरामद हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें

प.बंगाल: नोट की छपाई में रुकावट, प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी बोले- 12 घंटे की शिफ्ट मंजूर नहीं

नोटबंदी के आज 50 दिन पूरे: 24 हजार रुपए के लिए अब भी भटक रही है जनता !

काले कैश का मिलना जारी, पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जगहों से एक करोड़ जब्त

त्रयंबकेश्वर मंदिर के दो बड़े पुजारियों पर आयकर की छापेमारी, अघोषित संपत्ति का शक