समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि BJP राज में किसान के साथ सबसे ज्यादा अन्याय हो रहा है. महंगाई और कर्ज से किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. गेहूं की फसल लिए किसान क्रय केंद्रों का पता ढूंढ़ता मारा-मारा फिर रहा है. सरकारी विज्ञापनों में खुले कथित क्रय केंद्रों में ही खरीद-फरोख्त और भुगतान का नकली नाटक चल रहा है. किसान की फसल एमएसपी पर तो नहीं बिक रही बिचौलियों के झोलों में भरी जा रही है.

 
अखिलेश यादव ने कहा कि किसान पर आफत की मार यहीं नहीं रुक रही है. कई जनपदों में खेतों में खड़ी फसल आग में जलकर राख हो गई. उन्होंने कहा कि मैनपुरी के करहल में भीषण आग लगने से खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल नष्ट हो गई. देवरिया में 10 बीघा, अमेठी में 300 बीघा, चंदौली में 10 बीघा और गाजियाबाद के मसूरी इलाके में 28 बीघे गेहूं की फसल राख हो गई. चित्रकूट में 80 बीघा, कानपुर देहात में 30 से 40 बीघा, और हरदोई में 2 बीघा फसल जल गई. जौनपुर के जफराबाद के जनैघा गांव में भी गेहूं की फसल राख हो गई.

 
अखिलेश यादव ने कहा कि कुशीनगर में सैकड़ों एकड़ फसल में आग लग गई. हर दिन हजारों बीघा फसल जल रही है तबाही मची हुई है. BJP सरकार ने पीड़ित किसानों की सुध नहीं ली. मुआवजा देना तो दूर मुख्यमंत्री जी ने खेतों की लगी आग और किसानों के पेट की आग बुझाने को कोई कदम नहीं उठाया. अखिलेश यादव ने कहा कि BJP सरकार की संवेदनशून्यता की यह पराकाष्ठा है.

 

हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एलान किया था कि उनकी पार्टी नौजवानों की समस्याओं के समाधान के लिए सदन में आवाज उठाएगी और अधूरी भर्तियों को पूरा करने के लिए संंघर्ष करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और उनकी समस्याओं के समाधान में कोई रूचि नहीं ली जा रही है.