हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन के नाम पर जारी किए गए फर्जी ई-पास
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते राज्य में प्रवेश के लिए 27 अप्रैल से ई-पास का होना अनिवार्य कर दिया गया था. वहीं अब शिमला पुलिस ने राज्य में प्रवेश के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के नाम पर दो ई-पास जारी किए जाने का मामला सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की है.
शिमलाः शिमला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के नाम पर दो ई-पास जारी किए जाने का मामला सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पास एक ही मोबाइल नंबर और आधार नंबर पर जारी किए गए.
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते राज्य में प्रवेश के लिए 27 अप्रैल से ई-पास का होना अनिवार्य कर दिया गया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप और अमिताभ के नाम पर दो ई-पास एचपी-2563825 और एचपी-2563287 जारी किए गए. उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की शिकायत पर इस संबंध में शिमला ईस्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच जारी है.
फिलहाल कोरोना संक्रमण के इस बढ़ते दौर में हिमाचल प्रदेश में अभी तक कुल एक लाख 18 हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से प्रदेश में कुल 1737 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. वहीं अभी तक कुल 89 हजार से ज्यादा संक्रमितों का इलाज सफल रहा है. वर्तमान में कुल 27 हजार 756 से ज्यादा लोग अपना इलाज करवा रहे हैं.
देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण ज्यादातक संक्रमित लोगों में ऑक्सीजन लेवल गिरने की खबर सामने आई है. इस बीच शहरों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए रेलवे 19 अप्रैल से अब तक 185 टैंकरों के जरिये 2,960 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन राज्यों को पहुंचा चुका है.राष्ट्रीय परिवहन ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए यह भी बताया कि अब तक 47 ‘‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’’ ट्रेनें अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं.
Covid-19 महज फेफड़े की बीमारी नहीं है, इससे खतरनाक तरीके से खून का थक्का भी जम सकता है: विशेषज्ञ