Fake Indian Currency: सगे भाई-बहन जाली नोटों की छपाई में थे लिप्त, हैदराबाद पुलिस ने 27 लाख की फेक करेंसी के साथ किया गिरफ्तार
Hyderabad Police: इससे पहले आरोपी भाई को गुजरात में नकली नोटों की सप्लाई करने के लिए राज्य पुलिस ने जनवरी में गिरफ्तार किया था.
Fake Indian Currency Notes: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नकली नोट छापने के आरोप में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी नकली भारतीय नोटों (FICN) की छपाई और प्रचलन में कथित रूप से शामिल थे और नकली नोटों को तेलंगाना और अन्य राज्यों में भेजते थे. इसके पास से 27 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए हैं.
हैदराबाद पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा, "सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने आरोपियों को चंद्रायनगुट्टा से पकड़ा और उनके पास से नकली नोट और अन्य सामग्री जब्त कर लिया." पुलिस ने कहा कि इस मामले में मुख्य संदिग्ध, महिला आरोपी का भाई है. आरोपी महिला के भाई ने अपनी बहन के साथ मिलकर नोट तैयार करने के लिए कच्चा माल खरीदकर 500 रुपये के नकली नोट छपवाए थे.
ऑटो रिक्शा चालक की मदद से सामान शिफ्ट
पुलिस ने बताया कि आरोपी भाई को गुजरात में नकली नोटों की सप्लाई करने के लिए राज्य पुलिस ने जनवरी में गिरफ्तार किया था. हैदराबाद पुलिस ने कहा, बाद में मुख्य संदिग्ध की बहन ने एक अन्य आरोपी और एक ऑटो रिक्शा चालक से संपर्क किया. उसने नकली भारतीय नोटों और छपाई करने के सामान के साथ में उन्हें चंद्रायनगुट्टा में स्थानांतरित करवा दिया.
गुजरात में पकड़े गए थे जाली नोट
बता दें कि नोटबंदी के बाद भी नकली नोटों की छपाई और उनके प्रसार का कारोबार थमा नहीं है. पिछले महीने यानी जनवरी में गुजरात की राजकोट पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया था. सूरत पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गैंग ने अंगदिया पेढ़ी (पारंपरिक कूरियर सेवा) के माध्यम से बाजार में 35 लाख रुपये के नकली नोटों को उतारा था.
इसके अलावा जनवरी में ही उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद थाना पुलिस ने नकली नोट छापने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपी उत्तर प्रदेश में 3 जिलों में नकली नोट बनाने वाली फैक्ट्री संचालित कर रहे थे. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख रुपये के नकली नोट भी बरामद किए थे.
यह भी पढ़ें: Turkiye Earthquake: पीएम मोदी ने तुर्किए से लौटी रेस्क्यू टीम से की बात, कहा- किसी भी देश पर संकट आएगा हम मदद करेंगे