Fake Lottery News: इस दुनिया में हर शख्स अपनी किस्मत आजमाना चाहता है और इसके लिए न जाने कौन-कौन से जतन करता है. थोड़े पैसों के लालच में कई बार लोग झांसे में भी फंस जाते हैं और जो हाथ में होता है उसे गंवा देते हैं. ऐसा ही कुछ आजकल सोशल मीडिया (Social Media) के मैसेज (Message) में देखने को मिल रहा है. जिनमें इनाम जीतने (Lottry) को लेकर मैसेज करते हैं और फिर आपके अकाउंट (Account) में जो कुछ भी होता है उसे साफ कर देते हैं.


आज के इस दौर में सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. अगर आप सावधान नहीं है तो कभी भी आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है. जालसाज कभी भी आपको अपने झांसे में फंसाकर आपका अकाउंट साफ कर सकते हैं. पहले तो ये लोग लॉटरी के नाम का मैसेज करेंगे फिर आपसे सारी जानकारी मांग लेंगे. अगर आपने ऐसा कर दिया तो समझ लो कि आपके साथ जालसाजी हो चुकी है, आप इस ट्रैप में फंस चुके हैं.


25 लाख की लॉटरी जीतने का सच


ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मैसेज, फोन कॉल और ईमेल के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि बधाई हो आपने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है. ये एक फर्जी मैसेज है और इस तरह के मैसेज फोन कॉल और ईमेल से सावधान रहने की जरूरत है. ये संदेश आपको कंगाल बना सकता है, बहुत बड़ा कंगाल. ये मामला साइबर क्राइम में आता है और इसको लेकर पीआईबी ने एक संदेश भी जारी किया है.  






क्या कहना है पीआईबी का


पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) की टीम ने बताया कि ऐसे लॉटरी स्कैम (Lottery Scam) से सावधान रहें. इस तरह के कॉल, मेल और मैसेज पर अपनी निजी जानकारी साझा ना करें. लोगों में भ्रम फैलाने के लिए इस संदेश में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के साथ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) की तस्वीरों का उपयोग किया गया है. पीआईबी ने कहा है कि इस तरह के संदेशों से सतर्क रहें. भारत सरकार (Indian Government) द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. भारत सरकार की ओर से इस तरह का कोई संदेश नहीं मिला है. पीआईबी ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह का कोई भी संदिग्ध मैसेज सोशल मीडिया (Social Media) पर आता तो उसे जांचने के लिए उससे संपर्क करें.


ये भी पढ़ें: Lottery News: किस्मत हो तो ऐसी! 2 साल में दो बार लगा जैकपॉट, एक ही स्टोर से खरीदे लॉटरी टिकट और जीत लिए 3.5 करोड़


ये भी पढ़ें: Lottery News: यकीन था कि लगेगी लॉटरी, खरीदा इस नबंर का टिकट और जीत गया 32 करोड़ रुपये