Fake Notes: बीकानेर में छप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने छापा मार बरामद किए एक करोड़ रुपये से अधिक के नोट
Fake Notes Factory: नकली नोटों का इस्तेमाल हवाला कारोबार (Hawala Business) में होता था. नकली नोटों को लोकल दुकानों में चलाने के बजाय सीधे हवाला में डाला जा रहा था.
![Fake Notes: बीकानेर में छप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने छापा मार बरामद किए एक करोड़ रुपये से अधिक के नोट Fake notes were being printed in Bikaner, police raided and recovered notes worth more than one crore rupees ANN Fake Notes: बीकानेर में छप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने छापा मार बरामद किए एक करोड़ रुपये से अधिक के नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/9d85da6e77fde65231701692df294a291658638214_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fake Notes Factory: बीकानेर (Bikaner) में नकली नोटों (Fake Notes) के गिरोह का पुलिस (Police) ने भंडाफोड़ किया है. जेएनवीसी थाना इलाके में पुलिस की कई टीमों ने छापेमारी कर नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने नोट छापने के प्रिंटर ओर मशीन भी बरामद किया है.
यह पूरी कार्रवाई आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में की गई. करीब एक करोड़ से ऊपर के नक़ली नोट जब्त किए गए. अलग अलग जगह रेड में अब तक छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. आरोपी नोखा ओर बीकानेर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस को दो हजार और पांच सौ के नकली नोटों के साथ हाई क्वालिटी पेपर भी मिला है.
हवाला कारोबार में होता था नकली नोटों का इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक नकली नोटों का इस्तेमाल हवाला कारोबार (Hawala Business) में होता था. नकली नोटों को लोकल दुकानों में चलाने के बजाय सीधे हवाला में डाला जा रहा था, जिससे किसी को भनक तक नहीं लग पा रही है.
बताया जा रहा है कि आईजी ओम प्रकाश पासवान को पिछले दिन इस बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस की खुफिया टीम को रिपोर्ट दी गई. इस टीम ने ही नकली नोट की टीम का भंडाफोड़ किया.
पुलिस ने नहीं लगने दी किसी को कार्रवाई की खबर
पुलिस ने शनिवार दोपहर में अपनी कार्रवई कुछ इस अंदाज में की किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुआ. शाम तक मीडिया में पुलिस की कार्रवाई (Police Action) की बात सामने आई हालांकि पुलिस अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बचते रहे. देर रात तक नोटों की गिनती चलती रही.
यह भी पढ़ें:
Lucknow News: लखनऊ पुलिस के हाथ लगी बड़ा सफलता, रईस खान के गैंग की कोशिश नाकाम, तीन बदमाश गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)