जम्मू: जम्मू में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां प्रशासन रोजाना नए आदेश निकाल रहा है वहीं कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैला कर अफवाहों को हवा दे रहे हैं. एक ऐसा ही ‘फेक ऑर्डर’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद इसकी जांच पुलिस और साइबर क्राइम सेल को दी है.
गुरुवार को जम्मू के कई सोशल मीडिया ग्रुप्स में डीएम जम्मू की तरफ से कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी किया गया एक ‘ऑर्डर’ चर्चा का विषय बना रहा. इस ऑर्डर में कहा गया था कि कोरोना वायरस की जम्मू में फैलने से रोकने के लिए हवाई यात्रा कर जम्मू पहुंच रहे सभी यात्रियों को 14 दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन पर भेजा जाएगा. इस आदेश में आगे यह भी कहा गया था कि इसमें किसी भी यात्री को छूट नहीं दी जाएगी.
इस ऑर्डर के वायरल होते ही जम्मू के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर से इस ऑर्डर को जाली करार दिया गया जिसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की गई. डिप्टी कमिश्नर की तरफ से इस आर्डर को ‘फेक’ बताते हुए कहा गया कि डीएम की तरफ से ऐसे किसी ऑर्डर को जारी नहीं किया गया है. डीएम दफ्तर की तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया कि इस मामले की जानकारी पुलिस और साइबर क्राइम सेल को जांच के लिए दे दी गयी है.