Panchkula: टाटा टी के नाम पर बेची जा रही नकली चाय, पुलिस ने बरामद किए 4370 नकली पैकेट, मैनेजर गिरफ्तार
Tata Tea Fraud: पंचकुला पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारते हुए नकली चाय बना रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान 'टाटा टी' के 4370 नकली पैकेट बरामद किए गए हैं.
चंडीगढ़: अगर आप भी सुबह सुबह चाय पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. बाजार में देश की जानी मानी कंपनी के नाम पर नकली चाय धड़ल्ले से उतारी जा रही है. ताजा मामले में पंचकुला सेक्टर 20 में पुलिस ने मंगलवार को एक थोक सप्लायर से मिलावटी चाय से भरी 'टाटा टी' के 4370 नकली पैकेट बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने थोक दुकान के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा टी के पैकेट में मिलावटी चाय बेचे जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए थोक सप्लायर की दुकान पर छापा मारा था. जहां से पुलिस को 4370 नकली पैकेट बरामद हुए और एक मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और कॉपीराइट अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मामले में सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में थोक सप्लायर दुकान के मालिक मनीष कुमार, उसके भाई विनोद, तीन प्रबंधकों अर्जुन, कुलदीप और साजिद समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार प्रबंधक की पहचान साजिद के रूप में की है, जो कुंडी में 'श्री महाबीर सेल्स' की थोक दुकान संचालित करता था. उनका अनुमान है कि यह धोखाधड़ी करीब 10-12 लाख रुपये की है.
पुलिस ने बरामद किए 4370 नकली पैकेट
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी की मानें तो मिलावटी चाय को टाटा टी की पैकेजिंग में बेचा जा रहा था. वहीं पुलिस ने थोक सप्लायर के गोदाम से 250 ग्राम और 500 ग्राम के 4370 नकली पैकेट बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले में आगे जांच करते हुए कच्चे माल की खरीद कहां कहां से हो रही थी इसकी जांच कराई जा रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, नकली चाय के सप्लायर पंचकुला और जीरकपुर और डेराबस्सी के पड़ोसी इलाकों में मिलावटी चाय की आपूर्ति करते थे. बता दें कि हाल ही में पुलिस ने एक ही सप्लायर से डेटॉल, हार्पिक, सेवलॉन जैसे लोकप्रिय ब्रांड के नाम से बेचे जा रहे विभिन्न प्रकार के नकली माल बरामद किए थे.
इसे भी पढ़ेंः
Amarinder Singh Meets Amit Shah: अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, बताया किन मुद्दों पर हुई बात?
Chhattisgarh Congress Crisis: अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी शुरू हुआ विवाद, दिल्ली पहुंचने लगे विधायक