Delhi Police Action Against Fake TTEs: दिल्ली पुलिस  (Delhi Police) की रेलवे यूनिट (Railway Unit) ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो रेलवे विभाग (Railway Department) के समकालीन काम कर रहा था और जनता के साथ ठगी (Cheating) कर रहा था. पुलिस (Police) ने फिलहाल इस रैकेट के दिल्ली मॉड्यूल (Delhi Module) के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही छह लोगों को हिरासत में लिया है.


पुलिस को आरोपियों के पास से रेलवे के फर्जी आईकार्ड (Fake ID Card), अपॉइंटमेंट लेटर आदि बरामद हुए हैं. दिल्ली पुलिस का दावा है कि यह ग्रुप ट्रेन (Train) में फर्जी टीटीई (Fake TTE) बनकर उगाही करता था. पुलिस को मामले में गिरोह के पंजाब मॉड्यूल (Punjab Module) की तलाश है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद रिजवान, भूपेंद्र चौरसिया, गगनदीप सिंह, गौरव कुमार और अमनदीप हैं.


डीसीपी रेलवे ने यह जानकारी दी


डीसीपी रेलवे हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को कानपुर शताब्दी में एक फर्जी टीटीई को पकड़ा गया था. उसके पास से मोबाइल में रेलवे का एक आईकार्ड भी बरामद किया गया था, जो कि जांच में फर्जी पाया गया. आरोपी की पहचान भूपेंद्र चौरसिया के रूप में की गई. भूपेंद्र चौरसिया ने पुलिस को बताया कि उसने रेलवे में नौकरी पाने के लिए प्रशांत शुक्ला नाम के एक व्यक्ति को पैसे दिए थे. प्रशांत ने ही उसे ये फर्जी आईकार्ड दिलवाया था. भूपेंद्र ने पुलिस को यह भी बताया कि उसे कहा गया है कि उसकी ट्रेनिंग चल रही है और उस जैसे कई अन्य लड़के भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनिंग कर रहे हैं. 


जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि रिजवान नाम का एक व्यक्ति इन लोगों की अटेंडेंस लेता है और वही दिल्ली मॉड्यूल का सरगना भी है. पुलिस ने अजमेरी गेट साइड से रिजवान को पकड़ा, जिसने टीटीई की ड्रेस पहनी हुई थी. उसके मोबाइल से भी एक फर्जी आईकार्ड बरामद किया गया.


ट्रेनिंग कर नाम पर की जा रही थी उगाही 


पूछताछ में रिजवान ने पुलिस को बताया कि उसने रेलवे में नौकरी पाने के लिए संदीप नाम के एक व्यक्ति को दो लाख रुपये दिए थे. संदीप के कहने पर ही वह अन्य लड़कों की अटेंडेंस लगा रहा था. पुलिस ने रिजवान की निशानदेही पर तीन अन्य युवकों को पकड़ा. जिनके नाम गौरव कुमार, गगनदीप सिंह और अमनदीप हैं. ये तीनों पंजाब के रहने वाले हैं. इन तीनों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि इन्होंने रेलवे में नौकरी के नाम पर सुखदेव सिंह नामक एक व्यक्ति को लगभग 23 लाख रुपये दिए थे. सुखदेव सिंह पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है. पुलिस को इन लड़कों के पास से फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी मिले. 


पुलिस ने छह अन्य लड़कों को भी पकड़ा लेकिन उनके पास से अब तक किसी प्रकार का कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है. इनके नाम देवेश कुमार, सिद्धार्थ शर्मा, मनोज कुमार, विनय कुमार, परमिंदर सिंह और आशीष कुमार हैं. इन लोगों ने पुलिस को बताया कि किसी मिश्रा नामक व्यक्ति ने इन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा किया था और उसके एवज में पैसे मांग थे जो कि अब तक नहीं दिए हैं.


पुलिस का दावा- आरोपी रेल में चढ़ कर लोगों से करते थे उगाही


डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि ये सभी आरोपी जानबूझकर ट्रेनों में चढ़कर टीटीई होने का दावा करते हुए टिकट चेक करने के नाम पर लोगों से उगाही करते थे. यही वजह है कि इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के परिसर में ही इन लोगों को बुलाया जाता था और दर्शाया जाता था कि रेलवे विभाग से ही इनकी नियुक्ति की जा रही है. पुलिस को पंजाब मोड्यूल के सरगना की तलाश है.


ये भी पढ़ें


Jharkhand Crisis: झारखंड में सियासी हलचल तेज, यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा- रुख साफ करें


AAP Vs LG: उप-राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे AAP विधायक हिरासत में लिए गए, आरोपों पर LG बोले-...उन्हें हैरानी नहीं