मुंबईः मुंबई के कांदिवली में पिछले महीने एक आवासीय परिसर में फर्जी टीकाकरण की घटना के संबंध में एक महिला को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि उक्त महिला, मामले में सह आरोपियों को फर्जी पहचान पत्र और प्रमाण पत्र मुहैया कराती थी.


एक अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान गुड़िया यादव के रूप में की गई है जो गोरेगांव में एक टीकाकरण केंद्र से जुड़ी है. आवासीय परिसर में 30 मई को फर्जी तरीके से कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने और लोगों को ठगने के संबंध में पुलिस ने अब तक यादव समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.


देशभर में लगी 29 करोड़ से ज्यादा डोज


बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 16 जनवरी से देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अभी तक कुल 29 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. देशभर में अभी तक कुल 24 करोड़ 18 लाख 94 हजार 504 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. वहीं 5 करोड़ 27 लाख 45 हजार 7 ऐसे लोग हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज मिली है. फिलहाल अभी तक कुल 29 करोड़ 46 लाख 39 हजार 511 डोज लगाई गई हैं.


महाराष्ट्र की बात करें तो अभी तक 2 करोड़ 30 लाख 36 हजार 805 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और  56 लाख 8 हजार 738 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. महाराष्ट्र में अभी तक कुल 2 करोड़ 86 लाख 45 हजार 543 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है.


इसे भी पढ़ेंः
राजद्रोह के मुकदमों से लेकर लव जेहाद तक... जानिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जवाब


CM Yogi Adityanath: नदी में बहते शवों को लेकर सीएम योगी ने कही बड़ी बात, कई गांवों में होती है ये परंपरा