Delhi violence: हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान
दिल्ली हिंसा में 27 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक जख्मी हैं. पुलिस ने हिंसा को लेकर 18 मामले दर्ज किए हैं और 106 लोगों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. साथ ही घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में 27 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक पुलिसकर्मी समेत करीब 200 लोग जख्मी हुए हैं.
Families of those killed in Delhi violence to get Rs 2 lakh, seriously injured Rs 50,000 as compensation: Senior official
— Press Trust of India (@PTI_News) February 26, 2020
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 18 एफआईआर दर्ज की गयी है . अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मंदीप सिंह रंधावा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘बुधवार को कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से आने वाली पीसीआर कॉल भी कम हो गयी है . ’’
पुलिस ने मुश्किलों में फंसे लोगों को संपर्क करने के वास्ते दो हेल्पलाइन नंबर- 011-22829334, 22829335 जारी किए हैं. मंगलवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के चांदबाग, भजनपुरा, गोकलपुरी, मौजपुर, कर्दमपुरी और जाफराबाद में भीषण हिंसा हुई थी. इससे पहले रविवार और सोमवार को भी हिंसा की घटना देखने को मिली थी.