कांग्रेस की गृह लक्ष्मी योजना का किसे मिलेगा पैसा, सास या बहू? छिड़ गया गृह युद्ध
Congress Scheme: कर्नाटक (Karnataka) में 'गृह लक्ष्मी योजना' योजना शुरू होने से पहले ही सास और बहू के बीच ये जंग छिड़ गई है कि आखिर ये 2 हजार रुपये किसको मिलेंगे.
Karnataka News: कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक (Karnataka) में सरकार बनने के बाद 'गृह लक्ष्मी योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देने की बात कही थी. जिसके बाद अब कांग्रेस की सरकार बनने के बाद योजना के जल्द शुरू होने की बात की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर राज्य में इन दो हजार रुपये को लेकर सास-बहू के बीच विवाद शुरू हो गया है.
दरअसल, मामला यह है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ये एलान किया था कि राज्य में सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर महीने दो-दो हजार रुपये दिए जाएंगे, लेकिन योजना शुरू होने से पहले ही सास और बहू के बीच ये जंग छिड़ गई है कि आखिर ये 2 हजार रुपये किसको मिलेंगे? राज्य के परिवारों में भी यही बहस छिड़ी हुई है, क्योंकि इसको लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं है.
घोषणापत्र में नहीं दिया गया ये स्पष्टीकरण
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में इस योजना को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है कि एक घर में से किस महिला को इसका लाभ मिलेगा. हालांकि महिला मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने इसको लेकर कहा कि इस बात का फैसला परिवार को लेना है. उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि गृह धनलक्ष्मी योजना के तहत ये धनराशि वैसे तो सास को जानी चाहिए.
मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के मुताबिक भारतीय परंपरा यही रही है कि घर की मालकिन या परिवार की महिला मुखिया होती है. इसके साथ ही लक्ष्मी हेब्बलकर ने ये भी कहा कि अगर वह चाहें तो बहू के साथ ये धनराशि साझा कर सकती हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य में तो अलग ही माहौल है. एक घर में सास-बहू के बीच ही यह बहस छिड़ गई है कि ये धनराशि कौन लेगा? हालांकि ये तस्वीर तो योजना के शुरू होने के बाद ही साफ होगी.
यह भी पढ़ें:-