तिहाड़ जेल में कैदियों से परिजनों की होने वाली मुलाकात 15 दिनों के लिए बंद, कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच हुआ फैसला
तिहाड़ जेल में 2 अप्रैल 2021 यानी आज शाम तक की गणना के मुताबिक कुल 130 कैदी अभी तक कोरोना से ग्रसित हुए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई. 118 कैदी ठीक हो गए और 10 कैदी अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
![तिहाड़ जेल में कैदियों से परिजनों की होने वाली मुलाकात 15 दिनों के लिए बंद, कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच हुआ फैसला Family meeting with prisoners in Tihar Jail closed for 15 days, in view of increasing coronavirus cases ann तिहाड़ जेल में कैदियों से परिजनों की होने वाली मुलाकात 15 दिनों के लिए बंद, कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच हुआ फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/08080734/Tihar-jail.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल के मुताबिक कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर तिहाड़ जेल प्रशासन ने फैसला किया है कि कैदियों से उनके परिजनों द्वारा की जाने वाली आमने-सामने की मुलाकातें बंद कर दी जाएं, क्योंकि इससे कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही कैदियों से उनके वकीलों की ई-मुलाकात और फोन पर अपने परिजनों से बातचीत करने की सुविधाएं जेल नियमों के मुताबिक जारी रहेंगी.
जेल महानिदेशक गोयल के मुताबिक परिवार से मुलाकात अगले आदेश तक बंद रहेंगी और आगामी 15 दिनों बाद इस आदेश की हालातों को देखते हुए फिर से समीक्षा की जाएगी. इस दौरान जो वकील भी अपने वकीलों से जेल में मुलाकात करने आएंगे, उन्हें कोविड के तहत पूरी सावधानियां बरतनी होंगी.
तिहाड़ जेल में 2 अप्रैल 2021 यानी आज शाम तक की गणना के मुताबिक कुल 130 कैदी अभी तक कोरोना से ग्रसित हुए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई. 118 कैदी ठीक हो गए और 10 कैदियों को अभी भी कोरोना वायरस है. इसके साथ ही अब तक 293 जेल कर्मियों को कोरोना वायरस हुआ था और सभी जेल कर्मी ठीक हो गए. फिलहाल जेल कर्मियों में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं है.
ध्यान रहे कि पिछले दिनों तिहाड़ जेल में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कैदियों के रिश्तेदारों की आखिरी मुलाकात भी कराई गई थी, इनमें जेल नंबर 6 यानी महिला जेल के कैदियों से भी उनके पुरुष रिश्तेदारों ने मुलाकात की थी. तिहाड़ जेल प्रशासन करोना को लेकर बेहद सतर्क है लिहाजा सावधानी के तौर पर ही तमाम कदम उठाए गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)