UP News: यूपी में गौरक्षक की हत्या पर परिजनों का हंगामा, शव का अंतिम संस्कार करने से किया मना
UP Crime: यूपी के कानपुर देहात जिले के अकबरपुर में गौरक्षक राजेश द्विवेदी की हत्या के मामले में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
Cow Protector Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) जिले में एक गौरक्षक (Cow Protector) की हत्या कर दी गई और उसके शव को खूंटी से लटका दिया गया. इस मामले पर अकबरपुर निवासी गौरक्षक राजेश द्विवेदी (Rajesh Dwivedi) के शव का अंतिम संस्कार (Last Riots) करने से परिजनों ने इनकार कर दिया है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ़्तारी, परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था करने और सुरक्षा प्रदान करने की दशा में ही शव को घर के बाहर से उठाने की बात कही है. पुलिस (Police) के अधिकारी समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बात नहीं बन रही है.
परिजनों के मुताबिक, शनिवार शाम को 7 बजे राजेश द्विवेदी मंदिर में सोने चले गए थे. कुछ देर बाद परिजनों को उनकी मौत की खबर मिलती है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी जाती है और आनन फानन में पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा देती है. रविवार यानी आज सुबह जब शव गांव पहुंचा परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.
हर रोज मंदिर में सोते थे राजेश
मूल रूप से अकबरपुर के ज्योतिष गांव में रहने वाले गौरक्षक राजेश द्विवेदी घर के बाहर मंदिर में ही सोते थे. शनिवार रात को भी वो रोज की तरह खाना खाने के बाद मंदिर में सोने चले गए. देर रात उनका शव मंदिर की दीवार पर लगी खूंटी पर लटका हुआ मिला. मामले की जानकारी मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया. पति की मौत के बाद उनकी पत्नी बदहवास हो गईं. तो वहीं उनका बेटा और बेटी का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची जिसमें सीओ सदर प्रभात कुमार और अकबरपुर (Akabarpur) कोतवाल प्रमोद शुक्ला भी शामिल थे. पूछताछ के बाद परिजनों ने राजेश (Rajesh Dwivedi) की हत्या कर शव को खूंटी से टांगने का आरोप लगाया है. मृतक राजेश मंदिर (Temple) से 500 मीटर की दूरी पर बने घर में रहते थे. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है. परिजनों का कहना है कि 13 अगस्त को गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ गोवंश पर हमला करने की जानकारी पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ें: Ballia News: CHC में रिटायर्ड स्वीपर द्वारा इलाज को लेकर भड़कीं विधायक केतकी सिंह, अस्पताल प्रभारी की जमकर लीं क्लास
ये भी पढ़ें: Aligarh News: अलीगढ़ में तेजी से पैर पसार रही लंपी बीमारी, 41 पशुओं की मौत के बाद विभाग ने किया ये दावा