चंडीगढ़: पंजाब के खरड़ में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी नेहा शौरी की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले पर उनके पिता कैप्टन कैलाश कुमार (रिटायर्ड) ने उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की हत्या प्लान्ड है और इसमें ड्रग माफिया का हाथ है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हत्या की जांच के आदेश दिए हैं.
नेहा शौरी के पिता कैप्टन कैलाश कुमार ने 1971 के भारत-पाकिस्तान जंग में अपनी बहादुरी दिखाई है. अपनी ऑफिसर बहन की हत्या पर बड़े भाई निशांत का भी कहना है कि इसके पीछे ड्रग माफिया का हाथ है. उन्होंने कहा कि उनकी बहन एक ईमानदार ऑफिसर थीं जो कभी किसी दबाव में नहीं झुकीं.
स्वास्थ्य अधिकारी नेहा शौरी को जिसने गोली मारी थी उसने बाद में खुद को भी गोली मार ली और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने कहा कि अधिकारी नेहा शौरी खरड़ में दवा और खाद्य रासायनिक प्रयोगशाला में तैनात थीं और वह मोहाली और रोपड़ जिलों के लाइसेंस का काम संभालती थी.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी मोरिंडा में दवा की दुकान चलाता था और 2009 में नेहा ने उसकी दुकान पर छापा मारा था और वहां से कथित रूप से नशीली दवाएं बरामद की थीं. इसके बाद नेहा ने उस दवा दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया था. हत्या की मंशा का पता नहीं लगा है लेकिन लाइसेंस रद्द करने को ही हत्या की वजह मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, अधिकारी ने रोका तो आगबबूला हो गए
विदेश में बसे भारतीय नागरिकों की चौकीदारी करती हूं, इसलिए ट्विटर पर लिखा चौकीदार- सुषमा स्वराज
पूर्व रॉ चीफ ए एस दुलत ने कहा- पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला बिल्कुल सही
देखें वीडियो-