हरियाणा: कांग्रेस प्रवक्ता की हत्या के बाद परिवार ने शव ले जाने से किया इनकार, कहा- सरकार से नहीं मिला अबतक कोई आश्वासन
विकास चौधरी के मृत शरीर को लेने जाने से परिवार ने मना कर दिया है और सरकार के खिलाफ जिला अस्पताल बाहर जमकर नारेबाजी हो रही है.
![हरियाणा: कांग्रेस प्रवक्ता की हत्या के बाद परिवार ने शव ले जाने से किया इनकार, कहा- सरकार से नहीं मिला अबतक कोई आश्वासन Family refused to take dead body of haryana congress leader vikas chaudhary blame state government हरियाणा: कांग्रेस प्रवक्ता की हत्या के बाद परिवार ने शव ले जाने से किया इनकार, कहा- सरकार से नहीं मिला अबतक कोई आश्वासन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/27162713/vikash.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फरीदाबाद: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी का शव ले जाने से उनके परिवार ने मना कर दिया है. सरकार की तरफ से किसी भी तरह का आश्वासन नहीं मिलने से परिवार नाराज है. इस वक्त विकास का शव जिला अस्पताल में रखा है. वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद में आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. विकास चौधरी सुबह जिम करने जा रहे थे, जब उनकी हत्या की गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
विकास के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
पुलिस के मुताबिक विकास के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. विकास के खिलाफ करीब 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमे अपहरण, उगाही और मारपीट के केस शामिल हैं. शुरुआती जांच में पुलिस को इस हत्याकांड के पीछे की वजह रंजिश लग रही है. हालांकि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.
हत्यारों ने की कई राउंड फायरिंग, मौके पर हुई मौत
वारदात की सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, गाड़ी में सवार हत्यारे पहले से घात लगाए बैठे थे. इसके बाद जैसे ही विकास चौधरी की गाड़ी रुकी. वैसे ही हत्यारों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, इस दौरान जमकर कई राउंड फायरिंग की गई, जिससे विकास चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई. जिम करने के लिए पहुंचे एक युवक की माने तो जैसे ही उन्होंने फायरिंग की आवाज सुनी वह नीचे आए, लेकिन तबतक विकास चौधरी की मौत हो चुकी थी.
कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता की हत्या के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है, ‘’फ़रीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता और नेता विकास चौधरी की दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या की ख़बर अत्यंत दु:खद है. यह कायराना हरकत घोर निन्दनीय और शर्मनाक है. कांग्रेस और मेरी ओर से उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे.’’
एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा है, ‘’बीजेपी राज में प्रदेश गुंडाराज और संगठित अपराध का गढ़ बन गया है. कानून व्य्वस्था तार-तार हो चुकी है, गुंडे-बदमाशों और अराजक तत्वों का बोल बाला है. इस माहौल की दोषी सिर्फ खट्टर सरकार ही है. विकास चौधरी पर हमले की निष्पक्ष जॉंच हो और बीजेपी सरकार आरोपियों को क़ानूनी सज़ा दिलवाए.’’
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
बता दे कि इस मामले में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में डीसीपी राजेश कुमार ने बताया है कि इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज उन्हें मिल गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब हत्यारों की पहचान करने में जुट गई है.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)