Grugram Fraud: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. लोकसभा की सुरक्षा के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के साथ एक करोड़ से अधिक की ठगी की गई है. एक्सिस बैंक के कर्मचारी अभिषेक माहेश्वरी और उनकी पत्नी ने म्यूचुअल फंड और शेयरों में निवेश के बहाने इनके साथ ठगी की गई है. पुलिस ने इस बात की जानकारी गुरुवार (20 अक्टूबर) को दी है. जिस शख्स के साथ ठगी की गई उसका नाम बीएल आहूजा है और वो 83 साल के हैं.


बीएल आहूजा गुरुग्राम को सेक्टर 43 में रहते हैं. साल 2000 में वो लोकसभा में डिप्टी डायरेक्टर (सुरक्षा) के पद से रिटायर हुए थे. बीएल आहूजा ने पुलिस को बताया है कि एक्सिस बैंक के कर्मचारी अभिषेक माहेश्वरी और उनकी पत्नी ने उनके साथ ठगी की है. उन्होंने कहा कि वो माहेश्वरी को साल 2013 से जानते थे. उस समय वो आईसीआईसीआई बैंक में काम करता था. फिलहाल इस दंपति के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


निवेश के नाम पर दिखाए फर्जी दस्तावेज


आहूजा ने अपनी शिकायत में कहा है कि माहेश्वरी ने उन्हें सलाह दी थी कि वो अपने पैसे बैंक में रखने के बजाय म्यूचुअल फंड में निवेश करें. इसके बाद उन्होंने साल 2018 में उन्होंने 50-50 लाख रुपये के दो चेक दिए. इसके बाद मार्च 2019 में विप्रो में निवेश करने के लिए 30 लाख रुपये का एक चैक और दिया. उन्होंने ये भी बताया कि उनका बेटा अमेरिका में रहता है और उसने माहेश्वरी से निवेश की स्थिति के बारे में कई बार जानने की कोशिश की, लेकिन उसने फर्जी दस्तावेज पेश किए. जब साल 2021 में कोरोना काल के दौरान उनका बेटा घर वापस आया तो उसने इसकी जानकारी जुटाई.


जानकारी मांगने पर बनाता था बहाना


माहेश्वरी से जब भी निवेश को लेकर जानकारी मांगी जाती वो कोई न कोई बहाना बना देता. माहेश्वरी से रिटेल ब्रोकरेज खातों और विवरणों की जानकारी मांगी गई तो उसने झूठा वादा कर दिया और कोई विवरण नहीं दिया. इसके बाद आहूजा के बेटे ने तब स्थानीय ब्रोकरेज कार्यालय से संपर्क किया और पता चला कि माहेश्वरी कथित तौर पर अपनी पत्नी अर्चना के साथ एक सब-ब्रोकरेज चलाता है. आरोपियों ने कथित तौर पर बिना अनुमति के आहूजा के बारे में जानकारी हासिल की और उनके फोन से ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) हासिल कर खाते पर कंट्रोल कर लिया, जिसके चलते आहूजा को शिकायत दर्ज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा.


ये भी पढ़ें: Gaming App Fraud Case: कोलकाता में गेमिंग एप से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी, मुख्य आरोपी के करीबी पर ईडी ने मारा छापा