(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Social Media: आनंद महिंद्रा ने दो बच्चों का वीडियो शेयर कर लिखा- ऐसा टीमवर्क Harvard भी नहीं सीखा सकता
बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हुए अपने विचार रखते रहते हैं. वो कई वीडियो भी शेयर करते हैं जिनमें कुछ फनी होते हैं और कुछ मोटीवेशनल.
Anand Mahindra Tweet: मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई न कोई वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने टीम वर्क और सहयोग को दर्शाने वाला वीडियो शेयर किया है. महिंद्रा सोशल मीडिया पर ज्यादातर मोटीवेट करने वाले वीडियो शेयर करते हैं.
उन्होंने शनिवार को टीमवर्क और सहयोग को दिखाने वाले एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दो बच्चे एक ही साइकिल को चला रहे हैं और एक-दूसरे के सहयोग से पैडल मार रहे हैं. वीडियो में इन छोटे बच्चों का टीम वर्क इतना बढ़िया है कि साइकिल बिना गिरे चल रही है. साथ ही वीडियो में शोले फिल्म का गाना भी चल रहा है...ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.
इसी वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि टीमवर्क और सहयोग को कम्युनिकेट करने के लिए हारवर्ड बिजनेस स्कूल के पास भी इससे बढ़िया वीडियो नहीं होगा.
Even Harvard Business School would not have a better video to communicate the virtues of collaboration & teamwork! pic.twitter.com/ALBRYRCFN0
— anand mahindra (@anandmahindra) April 23, 2022
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते ही इसे कई लोगों ने देखा और अपनी अपनी राय रखी और इसे शेयर भी किया. कई लोगों ने इसे शानदार बताया तो कई लोगों ने इसे रिस्की भी कहा. एक यूजर ने लिखा कि टीमवर्क तो शानदार है लेकिन रिस्की है. एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा कि मैं उम्र के उस पड़ाव पर हूं जहां इस वीडियो देखने मात्र से टखने, घुटने और पीठ में दर्द होने लगता है.
IPL 2022: धोनी की मैच विजेता पारी के कायल हुए आनंद महिंद्रा, तारीफ में कह दी यह बड़ी बात
Mumbai News: आनंद महिंद्रा ने मुंबई के नए बस स्टॉप्स की तारीफ, आदित्य ठाकरे के लिए कही यह बड़ी बात