गुवाहाटी: गुवाहाटी के नीलाचल हिल्स में प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर 30 जून तक बंद रहेगा. मंदिर के प्रशासन ने इसको लेकर जानकारी दी. हालांकि, केंद्र और असम सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के बीच 8 जून से पूजा स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है.
नहीं किया जाएगा मेले का आयोजन
मंदिर प्रबंधन समिति ने कहा कि असम में कोरोना के मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण 30 जून तक सार्वजनिक पूजा के लिए मंदिर नहीं खोलने का फैसला किया है. मंदिर बंद रहेगा इसलिए 17 वीं शताब्दी के बाद से मंदिर के इतिहास में पहली बार वार्षिक अंबुबाची मेला इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा.
22 जून को आयोजित होने वाला था मेला
इस साल वार्षिक मेला 22 जून को शुरू होने वाला था. पिछले साल, इसमें भारत और विदेशों से अनुमानित 20 लाख भक्तों का एक साथ देखा गया था. मंदिर प्रबंधन समिति ने कहा कि मंदिर बंद होने के दिनों में केवल अनुष्ठान किया जाएगा. असम में कोरोना की चेतावनी के बाद प्रबंधन ने 20 मार्च को मंदिर को बंद कर दिया था. वहीं असम सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस के 29 नए मामलों की सूचना दी. राज्य में कुल मामले 1,390 हैं.
ये भी पढ़ें-
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका खारिज, अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी