(Source: Poll of Polls)
FANI Cyclone: तूफानी चक्रवात 'फोनी' की वजह 147 ट्रेने हुई रद्द, रेलवे ने जारी की एडवाइजरी
ये 147 ट्रेने 3 मई तक रद्द रहेंगी. इसके अलावा अलग-अलग दिनों में 40 और ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: तूफानी चक्रवात 'फोनी' (FANI) की वजह से प्रभावित होने वाली ट्रेनों के लिए ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने अडवाइजरी जारी की है. इसमें प्रभावित ट्रेनों को कैंसल या विनियमित करने की बात कही गई है. ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने तूफान की वजह से 147 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है.
रद्द हुए ट्रेनों में नई दिल्ली से पूरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802), कन्याकुमारी से हावड़ा जाने वाली विवेक एक्सप्रेस (15905 ) और हावड़ा से पूरी जाने वाली पूरी एक्सप्रेस (128337) समेत 147 ट्रेनें हैं.
.@RailMinIndia Keeping in mind the Safety & Security of Train Passengers in view of Cyclone-FANI, Railways earlier had cancelled 107 trains from 1st to 3rd May, 2019. It has further decided to cancel 40 more trains on different days @drmwat_ecor @DRMKhurdaroad @drmsambalpur pic.twitter.com/KTui0lJsdm
— EAST COAST Railway (@eastcoastrail) May 2, 2019
पहले ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने 107 ट्रेने 3 मई तक रद्द की थी. अब इसके अलावा अलग-अलग दिनों में 40 और ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. बता दें कि फोनी तूफान ओडिशा में दस्तक दे चुका है और ओडिशा के तटिय इलाकों में ऑरेंज एलर्ट जारी कर दिया गया है.
ओडिशा के तट से टकराने के बाद फोनी तूफान अब आगे बढ़ गया है. हालांकि पुरी में 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. कई इलाकों में बारी बारिश हो रही है. फोनी तूफान अब पश्चिम बंगाल से टकराएगा. आज शाम 3 बजे कोलकाता एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया जाएगा. बंगाल में फोनी को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज और कल होने वाली अपनी सभी सभाएं और रैलियां रद्द कर दी हैं.