दुबई: श्रीदेवी का अचानक निधन हो जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सकते में है. उनके फैन्स को बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है कि वे अब हमारे बीच में नहीं रहीं. उनके चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि दुबई में भी उनकी आखिरी झलक पाने के लिए बेताब हैं. उनके चाहनेवालों की दीवानगी का आलम ये है कि काफी तादाद में लोग दुबई पुलिस की फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के सामने जुटे हुए हैं.
श्रीदेवी की निधन पर आपने भारत के कई फैन्स की प्रतिक्रिया सुनी होगी लेकिन शायद आपने दुबई के फैन्स की प्रतिक्रिया न सुनी हो. आइए आपको खलीज टाइम्स के हवाले से बताते हैं कि जहां उनकी मौत हुई है वहां के लोग क्या कह रहे हैं. दुबई के खलीज टाइम्स के मुताबिक बैंगलोर के रहने वाले शफी अबुबकर अपना 38वां जन्मदिन मनाने वाले थे लेकिन श्रीदेवी के निधन के कारण उन्होंने अपना जन्मदिन सिर्फ श्रीदेवी के गाने सुनते-सुनते गुजार दिया.
अबुबकर ने खलीज टाइम्स को बताया, "श्रीदेवी के मृत्यु की खबर सुनते ही मुझे गहरा झटका लगा. मै इस दिन अपना जन्मदिन मनाने वाला था लेकिन दुख की इस घड़ी में मैने सारा प्लान कैंसिल कर दिया और सिर्फ श्रीदेवी के गाने सुनता रहा." बता दें कि अभी तक फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने दुबई पुलिस को श्रीदेवी का ब्लड सैंपल नहीं दिया है. इसी वजह से अभी तक उनका पार्थीव शरीर भारत नहीं आ पाया है.