नई दिल्ली: बल्लभगढ़ की बेटी निकिता तोमर हत्याकांड में फरीदाबाद पुलिस ने आज अदालत में चार्जशीट दायर कर दी है. पुलिस का दावा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी हत्या केस में फरीदाबाद पुलिस की तरफ से मात्र 11 दिनों के रिकॉर्ड टाइम में चार्जशीट दायर की गई है. ऐसा निकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने कर दिखाया है. इस चार्जशीट में लगभग 700 पेज है, जिसमें 60 गवाह बनाए गए हैं. फरीदाबाद पुलिस ने यह भी दावा किया है कि चार्जशीट दायर करने से पहले इसकी जांच बारीकी से कई कानून विशेषज्ञों से कराई गई है. यह चार्जशीट वाटर टाइट है, मतलब किसी भी तरीके से आरोपियों के बचने की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्हें सजा होकर ही रहेगी इतना ही नहीं पुलिस ने यह भी दावा किया है कि फरीदाबाद पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है और उन सभी की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है.
चार्जशीट में फरीदाबाद पुलिस ने किन किन बातों का रखा है ध्यान
- एसआईटी द्वारा तैयार 700 पेज की चार्जशीट जिसमे है 60 गवाह.
- चार्जशीट के अंदर डिजिटल, फोरेंसिक एवं मेटेरियल एविडेंस को लिया गया है. खास बात यह है कि चार्जशीट को अनुभवी जाँच अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया है, जिसका पुलिस आयुक्त ओपी सिहं द्वारा बारीकी से अवलोकन किया गया. साथ ही अदालत में चार्जशीट दायर करने से पहले उसे वरिष्ठ कानूनी विशेषज्ञों द्वारा भी वेरीफाई करवाया गया ताकि कहीं से भी केस कमजोर न पड़ सके.
- डिजिटल एवं फॉरेंसिक साइंस एविडेंस और चश्मदीद गवाह व अन्य पुख्ता सबूत के आधार पर आरोपियों को शीघ्र अतिशीघ्र कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास रहेगा.
क्या है पूरा मामला
- आपको बता दें कि 26 अक्टूबर को बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के बाहर कार में सवार होकर आए हमलावरों ने निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. निकिता पेपर देकर अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी. हत्या का आरोप सोहना, गुरुग्राम निवासी तौसीफ पर लगा था. तौसीफ का परिवार हरियाणा की राजनीति में दबदबा रखता है, उसका चचेरा भाई नूह से कांग्रेस का विधायक है. हुडा सरकार में मंत्री रह चुका है.
- घटना की सूचना मिलने पर थाना शहर बल्लभगढ़ में हत्या व आर्म्स एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था.
- क्राइम ब्रांच की 10 टीमें आरोपियों की धरपकड़ में लगाई गई.
- 5 घंटे के भीतर क्राइम ब्रांच ने गोली मारने वाले मुख्य आरोपी तौसीफ को नुहं से गिरफ़्तार किया.
- मामले की गंभीरता और निकिता के परिजनों की मांग को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने एसआईटी का गठन किया.
- दूसरे आरोपी रेहान को भी नूहं से गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही आरोपियों को हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए देसी कट्टा उपलब्ध कराने वाले तीसरे आरोपी अजरू को भी नुहं से गिरफ्तार किया गया. साथ ही वारदात में प्रयोग गाड़ी को भी बरामद किया गया.