Farmers to Protest at Parliament: कृषि कानूनों(Farm laws) के मुद्दे पर किसान 26 नवंबर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के इस आंदोलन को एक साल होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. आंदोलन के एक साल पूरे होने पर किसानों का क्या प्लान होगा, इसका एलान मंगलवार को हो गया. संयुक्त किसान मोर्चा ने एलान किया है कि वे मुंबई से लेकर दिल्ली तक केंद्र सरकार को घेरेंगे. 


संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए शीतकालीन सत्र के दौरान वे संसद के पास प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, 29 नवंबर से रोज 500 किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर संसद के पास शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने जाएंगे. 


पांच राज्यों के किसान पहुंचेंगे दिल्ली


संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि 26 नवंबर को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और UP से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचेंगे और बैठकों में शामिल होंगे. इसके बाद 28 नवंबर को मुंबई के आजाद मैदान में किसानों की महापंचायत होगी. बता दें कि किसानों ने प्रशासन की अनुमति से मॉनसून सत्र के दौरान भी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था.


किसान मोर्चा ने 26 नवंबर को किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर दिल्ली की तीनों सीमाओं पर लोगों को जुटने की अपील की है. इस दिन देश भर में प्रदर्शन करने का एलान भी किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में एक बार फिर साफ किया गया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में मोर्चा की कोई भूमिका नहीं होगी.


ये भी पढ़ें- Sushen Mohan Gupta: कौन है सुशेन मोहन गुप्ता? बीजेपी ने Rafale Scam में उछाला है इस बिचौलिए का नाम


ED ने सचिन वाजे की कस्टडी की मांग, अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करना चाहती है पूछताछ